
सूरत. 'पाकिस्तान को आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद कर देना चाहिए, नहीं तो उसके टुकड़े टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकता' यह कहना है केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का। दरअसल, कश्मीर मुद्दे पर बौखलाए पाकिस्तान को रक्षा मंत्री ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान को आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देना चाहिए, नहीं तो पाकिस्तान को खण्ड-खण्ड होने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती। बता दें कि कर्त्तव्य पालन के दौरान जान गंवाने वाले 122 सैनिकों के परिवारों के लिए यहां पर आयोजित एक कार्यक्रम में सिंह ने पाक को चेताया है और कहा है, यदि उसके लोग LoC पार करते है तो भारतीय सेना तैयार है और हम उन्हें लौटने नहीं देंगे।
LoC पार करने पर वापस नहीं जाने देंगें-सिंह
सिंह ने कहा, ‘‘पाक पीएम इमरान खान ने LoC पार नहीं करने की अपने लोगों को अच्छी सलाह दी, क्योंकि भारतीय सैनिक तैयार हैं और हम उन्हें लौटने नहीं देंगे।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आर्टिकल 370 के प्रावधानों को रद्द करने के भारत के फैसले को हजम नहीं कर पा रहा। इस मुद्दे को लेकर वह संयुक्त राष्ट्र तक गया और उन्हें गुमराह करने की कोशिश की लेकिन उसे कुछ हासिल नहीं हुआ।
पाकिस्तान फिर टुकड़ों में टूट जाएगा-रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री ने कहा किसी को भी पाकिस्तान को तोड़ने की जरूरत नहीं होगी, वह खुद ही टुकड़े-टुकड़े हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पूर्व में दो टुकड़ों में टूट चुका है और जिस तरह से यह अपने अल्पसंख्यकों-बलूचियों, सिंधियों और पश्तूनों से व्यवहार कर रहा है-कोई भी नहीं कह सकता कि कब पाकिस्तान टुकड़ों में फिर से टूट जायेगा।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.