गंदे वीडियो के नाम पर महिला डॉक्टर को धमकी दे ठगे 59.54 लाख, अपनाया ये नया ट्रिक

नोएडा की डॉक्टर पूजा गोयल से साइबर अपराधियों ने 59.54 लाख रुपए ठग (Cyber Fraud) लिए। इसके लिए नई ट्रिक "डिजिटल अरेस्ट" का इस्तेमाल किया गया। डॉक्टर को जान से मारने और उनकी बेटी को अगवा करने की धमकी दी गई।

नई दिल्ली। नोएडा में रहने वाली 40 साल की महिला डॉक्टर पूजा गोयल से साइबर अपराधियों ने 59.54 लाख रुपए ठग (Cyber Crime) लिए। अपराधियों ने उन्हें अश्लील वीडियो शेयर करने के नाम पर धमकाया। केस दर्ज किए जाने की बात कही।

डॉ. पूजा गोयल स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। उन्हें अपराधियों ने कॉल किया और खुद को टेलीकॉम अधिकारी बताया। धोखेबाजों ने नया ट्रिक अपनाते हुए डॉक्टर को दो दिन तक "डिजिटल अरेस्ट" रखा। 15-16 जुलाई के बीच उनके खाते से 59.54 लाख रुपए ट्रांस्फर करा लिए। दरअसल, साइबर अपराधियों के लिए डिजिटल गिरफ्तारी एक नई ट्रिक है। वे पुलिस अधिकारी बनकर भोले-भाले लोगों को ठगते हैं। पूजा गोयल ने नोएडा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है।

Latest Videos

साइबर अपराधियों ने कहा- अश्लील वीडियो शेयर करने के चलते हुआ है केस

अपनी शिकायत में डॉक्टर ने बताया कि उन्हें 13 जुलाई को एक आदमी ने फोन किया था। उसने कहा कि वह TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) का अधिकारी है। उसने एक दूसरे आदमी से बात कराई। दूसरे व्यक्ति ने खुद को मुंबई के तिलक नगर पुलिस स्टेशन का अधिकारी बताया। पुलिस अधिकारी बने ठग ने गोयल को बताया कि अश्लील वीडियो शेयर करने के आरोप में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है।

अपराधियों ने डॉक्टर को यह भी बताया कि उनका नाम जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आया है। उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया है। बता दें कि नरेश गोयल को केनरा बैंक द्वारा जेट एयरवेज को दिए गए 538.62 करोड़ रुपए के कर्ज की हेराफेरी के आरोप में ED ने 1 सितंबर 2023 को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें- 8 अगस्त तक जेल में रहेंगे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया-कविता का क्या हुआ...

अपराधियों ने दी जान से मारने की धमकी, बोला-बेटी को उठा लेंगे

अपराधियों ने डॉक्टर को जान से मारने और उनकी बेटी को अगवा करने की धमकी दी। डराने-धमकाने के बाद ठगों ने डॉक्टर से कहा कि मुसीबत से बचने का एकमात्र तरीका है कि अपना सारा पैसा उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दे। डर के मारे गोयल ने ठगों द्वारा बताए गए बैंक खातों में 59.54 लाख रुपए भेज दिए। पैसा 15 से 16 जुलाई के बीच दो दिनों में ट्रांसफर हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- सिक्योरिटी, इनको बाहर करो...NEET की सुनवाई के वक्त चीफ जस्टिस का आदेश

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM