पीएम मोदी की भतीजी ही नहीं भाई भी दिल्ली में हो चुके हैं लूटपाट का शिकार, खुद किया खुलासा

Published : Oct 14, 2019, 03:30 PM IST
पीएम मोदी की भतीजी ही नहीं भाई भी दिल्ली में हो चुके हैं लूटपाट का शिकार, खुद किया खुलासा

सार

दमयंती मोदी परिवार में पहली सदस्य नहीं हैं, जिनके साथ दिल्ली में इस तरह का हादसा हुआ हो। इससे पहले दमयंती के पिता और पीएम मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी भी दिल्ली में लूट पाट का शिकार हो चुके हैं।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी से झपटमारी करने के मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी दमयंती बेन मोदी शनिवार सुबह जब ऑटो रिक्शा से उतर रही थीं, तभी दो लोगों ने उनका पर्स और दो मोबाइल फोन उनके हाथ से छीन लिया। उनके पर्स में 56,000 रुपए नकद थे।

दमयंती मोदी परिवार में पहली सदस्य नहीं हैं, जिनके साथ दिल्ली में इस तरह का हादसा हुआ हो। इससे पहले दमयंती के पिता और पीएम मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी भी दिल्ली में लूट पाट का शिकार हो चुके हैं।

बेटी के साथ लूटपाट पर क्या बोले प्रह्लाद 
प्रह्लाद ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज नहीं है। चोर खुले आम घूम रहे हैं। कोई दिल्ली में किसी को नहीं सुनता। पहले जब मैं यहां आया था तो मेरा 30 हजार का मोबाइल खो गया था। मैंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी। लेकिन कुछ नहीं हुआ। 

क्या करते हैं मोदी के भाई?
नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी राशन की दुकान चलाते हैं। वे गुजरात स्टेट फेयर प्राइस एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। वे नरेंद्र मोदी के गुजरात सीएम रहते सरकार का विरोध भी कर चुके हैं। प्रह्लाद मोदी की बेटी दमयंती सूरत में रहती हैं। वे हाउस वाइफ हैं और उनके पति एक कारोबारी हैं।

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला