केंद्र सरकार ने Co-WIN ऐप किया बदलाव, अब एक मोबाइल नंबर से 6 लोग कर सकेंगे टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन

अब Co-WIN ऐप के माध्यम से छह लोग वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है. इसके लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं.  
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2022 2:31 PM IST / Updated: Jan 21 2022, 08:06 PM IST

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस (coronavirus) का प्रसार तेजी से हो रहा है।  देश में आज तीन लाख से अधिक कोरोना के मामले पाए गए हैं। सरकार इस निबटने के लिए हर कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने Co-WIN पोर्टल में बड़ा बदलाव किया है। अब एक मोबाइल नंबर पर 6 लोग वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले एक मोबाइल नंबर से केवल चार लोग टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते थे। 

एक नंबर से छह लोग कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
गौरतलब है कि Co-WIN पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए एक मोबाइल नंबर की जरूरी होती है, जिस पर एक वन टाइम पॉसवर्ड (ओटीपी) आता है। इस ओटीपी के बाद यूजर्स लॉग इन कर पता है। लेकिन जिन लोगों के घर में एक या दो ही मोबाइल हैं और घर में सदस्यों की संख्या अधिक है तो उन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिसके मद्देनजर सरकार ने एक नंबर पर पहले चार रजिस्ट्रेश की अनुमति थी, लेकिन अब उसे बढ़ाकर छह कर दिया गया है।

Latest Videos

देश में वैक्सीनेशन 
देश में पिछले 24 घंटे में 70 लाख से अधिक कोरोना टीका लगाये गए हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण 160.43 करोड़ से अधिक हो गया है। पिछले 24 घंटों में कुल 19,35,912 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 71.15 करोड़ (71,15,38,938) कुल परीक्षण किए हैं। जबकि देश भर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 16.56% है और दैनिक सकारात्मकता दर भी 17.94% बताई गई है।

देश में कोरोना की स्थिति
देश में  पिछले 24 घंटे में देश में 3.47 लाख नए केस सामने आए हैं, जबकि इससे एक दिन पहले 3.17 लाख मामले मिले थे। वहीं, ओमिक्रोन के मामले भी 4.36% की स्पीड से बढ़कर 9692 हो गए हैं। इससे पहले 3।63% की स्पीड से बढ़कर 9287 हुए थे। इस बीच देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 160.43 करोड़ को पार कर गया है। 

यह भी पढ़ें
इस European Country में वैक्सीन शॉट नहीं लेने पर 600 यूरो का जुर्माना, वैक्सीन लगवाने पर 500 यूरो का ईनाम
Vaccine Update : स्पुतनिक V का दावा - फाइजर की तुलना में यह ओमीक्रोन के खिलाफ दो गुना ज्यादा असरदार
Covid-19 से मौतों से फिर सहमी Delhi, एक दिन में हुई 43 मौत, RT-PCR रेट में कटौती

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट