अब ब्रिटेन नहीं भेजी जाएगी कोविशील्ड की 50 लाख डोज, 21 राज्यों को मिलेगा फायदा

Published : May 08, 2021, 11:35 AM ISTUpdated : May 08, 2021, 12:24 PM IST
अब ब्रिटेन नहीं भेजी जाएगी कोविशील्ड की 50 लाख डोज, 21 राज्यों को मिलेगा फायदा

सार

भारत में वैक्सीनेशन को गति देने अब नई प्लानिंग तैयार की जा रही हैं। इसके तहत केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि ब्रिटेन को भेजे जाने वाली कोविशील्ड की 50 लाख डोज अब भारत में ही इस्तेमाल की जाएंगी। यानी अब इस वैक्सीन का इस्तेमाल 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान में होगा।

नई दिल्ली. 1 मई से शुरू हुए वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार युद्धस्तर पर प्लानिंग कर रही है। इसके तहत केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि ब्रिटेन को भेजे जाने वाली कोविशील्ड की 50 लाख डोज अब भारत में ही इस्तेमाल की जाएंगी। यानी अब इस वैक्सीन का इस्तेमाल 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान में होगा।

बता दें कि 23 मार्च को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ये डोज ब्रिटेन भेजने की अनुमति मांगी थी। सीरम इंस्टीट्यूट ने इसके लिए एस्ट्राजेनेका के साथ हुए एक समझौते का हवाला दिया था। सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा था कि इस डोज को भेजने के बावजूद भारत में वैक्सीनेशन अभियान प्रभावित नहीं होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि वो कंपनी के संपर्क में रहें और वैक्सीन खरीदने की प्रक्रिया में तेजी लाएं।

यह भी जानें...
भारत में वैक्सीनेशन का पहला फेज 16 जनवरी से शुरू किया गया था। इसमें हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी गई थी। इनकी संख्या करीब 3 करोड़ है। वैक्सीनेशन का दूसरा फेज 1 मार्च से शुरू हुआ था। इसमें 60+ और किसी गंभीर बीमार से ग्रस्त 45+ के लोगों को शामिल किया गया था। इनकी संख्या करीब 27 करोड़ है। तीसरा फेज 1 अप्रैल से शुरू हुआ था। जबकि चौथा फेज 1 मई से शुरू हुआ। इसमें 18 प्लस के सभी लोगों को शामिल किया गया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 22,97,257 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,73,46,544 हुआ।

जानें रजिस्ट्रेशन से जुड़ीं जरूरी बातें...
वैक्सीनेशन के लिए सेंटर पर असुविधा से बचने बेहतर होगा कि आप पहले से ही रजिस्ट्रेशन करा लें।Co-Win चीफ आर शर्मा ने जानकारी दी कि cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसका वैरिफिकेशन कराना होगा। साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड या अन्य किसी वैलिड फोटो पहचान पत्र के आधार पर इसे सम्मिट करना होगा। फिर पिनकोड डालकर आपको वैक्सीनेशन की जगह यानी सेंटर, तारीख और समय बताना होगा। एक मोबाइल ने अधिकतम 4 लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।  आपको SMS के द्वारा जरूरी डिटेल्स भेजी जाएगी। फिर आपको Beneficiary Reference ID दी जाएगी इसे सेव करके रख लें। वैक्सीनेशन पेज पर बुक अपॉइंटमेंट पर आप वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकते हैं। Covid-19 वैक्सीन  का सर्टिफिकेट cowin.gov.in और Aarogya Setu ऐप से डाउनलोड किया जा सकता है।

नहीं मिलेगी वॉक-इन सुविधा
इस बार सीधे सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाने की सुविधा नहीं मिलेगी। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। वॉक-इन यानी सीधे केंद्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा नहीं मिलेगी।

 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली