NEET-UG और UGC-NET पेपर लीक से विवादों में घिरे एनटीए महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह हटाए गए, प्रदीप सिंह खरोला को चार्ज

शनिवार को केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने सुबोध कुमार सिंह को हटाने का आदेश जारी किया। सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को नया डीजी नियुक्त होने तक कार्यकारी डीजी बनाया गया है।

NTA DG removed: NEET-UG और UGC-NET परीक्षा पेपर लीक के बाद एनटीए की जवाबदेही तय किए जाने की मांग और देशभर में हो रहे धरना प्रदर्शनों व विपक्ष के हमलों का सामना कर रही केंद्र सरकार ने एनटीए प्रमुख को हटाने का निर्णय दिया है। शनिवार को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के डीजी सुबोध कुमार सिंह को हटा दिया गया है। एनटीए का कार्यकारी डीजी प्रदीप सिंह खरोला को बनाया गया है। प्रदीप खरोला, सेनानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं। नई नियुक्ति होने तक खरोला, एनटीए महानिदेशक का कार्यभार देखेंगे।

शनिवार को केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने सुबोध कुमार सिंह को हटाने का आदेश जारी किया। सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को नया डीजी नियुक्त होने तक कार्यकारी डीजी बनाया गया है। खरोला भारत व्यापार संवर्धन संगठन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। कार्मिक मंत्रालय ने कहा कि खरोला को नियमित पद पर नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक NTA के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Latest Videos

शिक्षा मंत्रालय ने गठित की है हाईलेवल कमेटी

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों और लाखों युवाओं के गुस्सा को शांत करने के लिए दो दिन पहले एनटीए में सुधार के लिए एक हाईलेवल कमेटी के गठन का ऐलान किया था। शनिवार को इसरो के पूर्व प्रमुख राधाकृष्णन की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय कमेटी का ऐलान किया गया। कमेटी के ऐलान के कुछ घंटों बाद ही एनटीए में बड़ा बदलाव किया गया है। अब डीजी को हटाकर सरकार ने युवाओं के गुस्से को शांत करने की कोशिश की है।

23 जून को होनी है रि-एग्जाम

नीट रिजल्ट में करीब 1500 स्टूडेंट्स जिनको ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, उनकी पुन:परीक्षा 23 जून को होनी है। नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा के पेपर लीक होने के बाद एनटीए लगातार सवालों के घेरे में है। बीते दिनों नीट प्रवेश परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। इसको लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। विपक्ष ने भी सरकार को घेरते हुए कई बड़े आरोप लगाए हैं। मामला तब और गहरा गया जब यूजीसी-नेट परीक्षा का पेपर भी लीक होने की वजह से रद्द हो गया। इन्हीं विवादों के बीच 25 जून से 27 जून तक होने वाली CSIR UGC NET परीक्षा को भी शुक्रवार को रद्द कर दिया। एनटीए ने लॉजिस्टिक कारणों का हवाला दिया है। उधर, रविवार को होने वाली NEET-PG परीक्षा को भी रिशेड्यूल किया गया है।

यह भी पढ़ें:

NEET Paper leak: पेपर को प्रिंट कराकर अभ्यर्थियों तक पहुंचाने वाला पिंटू झारखंड के देवघर से अरेस्ट, अबतक 19 आरोपी हुए अरेस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts