
नई दिल्ली. पैगंबर मोहम्मद पर कथिततौर पर गलत बयान देने के आरोपों में घिरीं भाजपा से सस्पेंड नेत्री नूपुर शर्मा फिर से मीडिया की सुर्खियों में हैं। हाल में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भविष्यवाणी की थी कि नुपूर निश्चय ही BJP में वापसी करेंगी और दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। अब दिल्ली पुलिस ने नुपूर शर्मा को सेल्फ डिफेंस के लिए आर्म्स लाइसेंस जारी किया है। इसे लेकर आकलन किया जा रहा है कि नुपूर शर्मा राजनीति में फिर से एंट्री मारेंगी। पढ़िए पूरी डिटेल्स...
एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान नुपूर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammed) पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद वे विवादों में घिर गई थीं। बहरहाल, भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हथियार का लाइसेंस (Arm Licence) जारी किया है। नुपूर शर्मा को उसके बाद से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। हालांकि इस मामले में उनके खिलाफ केस भी चल रहा है। 26 मार्च 2022 को यह बयान दिया गया था। इस पर कई मुस्लिम देशों ने भी विरोध दर्ज कराया था। इसके बाद भाजपा ने नूपुर शर्मा की टिप्पणियों से खुद को अलग करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।
पिछले दिनों ओवैसी ने एक बयान दिया है। इसमें उन्होंने नुपूर शर्मा के खिलाफ बीजेपी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे निश्चित रूप से वापस आएंगी। ओवैसी ने तो यहां तक कहा कि नुपूर दिल्ली से भाजपा की तरफ से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी। ये बात ओवैसी ने एएनआई की स्मिता प्रकाश के साथ पॉडकास्ट में कही। ओवैसी ने कहा था-“बीजेपी निश्चित रूप से उनका इस्तेमाल करेगी. अगर उन्हें लोकसभा चुनाव में दिल्ली से उम्मीदवार बनाया जाता है तो मुझे कोई हैरानी नहीं होगी।” कहा जा रहा है कि अब नुपूर शर्मा को आर्म्स लाइसेंस मिलने का मतलब है कि वे फिर से फील्ड में उतर सकती हैं।
बता दें कि ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर एक टीवी डिबेट के दौरान तस्लीम रहमानी द्वारा शिवलिंग पर टिप्पणी किए जाने पर नूपुर शर्मा भड़क गई थीं। इसके बाद उन्होंने जवाब देते हुए पैगंबर के खिलाफ बयान दिया। बाद में इस वीडियो को कथित फैक्ट चेकर जुबैर ने एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी नूपुर शर्मा का विरोध किया गया। कई कट्टरपंथियों ने नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकियां भी दीं। बाद में बीजेपी ने नूपुर को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया। नूपुर ने इसके लिए माफी भी मांग ली थी। क्लिक करके पढ़ें ये डिटेल्स
यह भी पढ़ें
नूपुर शर्मा की हत्या करने भारत में घुसा पाकिस्तानी, BSF ने राजस्थान बॉर्डर से पकड़ा, बनाया था खौफनाक प्लान
कर्नाटक में BJP लीडर का मर्डर: इस्लामिक आतंकवाद का गढ़ बनता जा रहा है केरल, सामने आए कुछ चौंकाने वाले फैक्ट्स
बिहार में उदयपुर जैसा मामला: 6 बार नूपुर शर्मा का Video देखने वाले युवक को चाकुओं से गोदा, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.