ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट: पूर्व रेल मंत्रियों ने किया CBI जांच का विरोध, बोले-जवाबदेही से भागने के लिए सरकार लोगों का ध्यान भटकाने में लगी

बालासोर के बहानगा बाजार में हुई इस दुर्घटना में कम से कम 275 लोगों की मौत हो गई। जबकि 900 से अधिक लोग घायल हैं।

 

Odisha Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर/बालेश्वर में हुए भीषण ट्रेन का हादसे की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने जांच भी शुरू कर दिया है। हालांकि, सीबीआई जांच को लेकर पूर्व रेल मंत्रियों ने ऐतराज जताया है। पूर्व रेल मंत्रियों का आरोप है कि जिम्मेदारियों और जवाबदेही से बचने के लिए लोगों का ध्यान भटकाने की नीयत से सीबीआई से जांच कराया जा रहा है। कानपुर रेल हादसा को भी साजिश बताकर एनआईए ने जांच की थी लेकिन एनआईए ने जांच बंद करने के साथ चार्जशीट दाखिल करने से इनकार कर दिया था। पूर्व मंत्रियों ने कहा कि सीबीआई अपराधों की जांच करती है न कि दुर्घटनाओं की।

कांग्रेस के प्रवक्ता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार को घेरा

Latest Videos

कांग्रेस के प्रवक्ता जयराम रमेश ने ओडिशा रेल हादसा की जांच सीबीआई से कराने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 20 नवम्बर 2016 को इंदौर-पटना एक्सप्रेस कानपुर के पास पटरी पर से उतर गई थी। इस एक्सीडेंट में 150 लोग मारे गए थे। तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गृह मंत्री को लेटर लिखकर एनआईए जांच की मांग की थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस एक्सीडेंट को साजिश बताया। एनआईए ने जांच शुरू की। लेकिन दो साल बाद अखबारों में खबर आई कि एनआईए कोई चार्जशीट दाखिल नहीं करेगी। आठ साल उस घटना को हुए हो गया लेकिन अभी तक एनआईए की कोई अंतिम रिपोर्ट नहीं आई और न ही किसी की जवाबदेही तय हुई।

पूर्व रेल मंत्रियों ने भी की सीबीआई जांच की आलोचना

पूर्व रेल मंत्रियों मल्लिकार्जुन खड़गे, पवन कुमार बंसल, ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर रेल हादसा की जांच सीबीआई से कराने की आलोचना की है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस और सैंथिया एक्सीडेंट में सीबीआई ने जांच की थी लेकिन इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला। खड़गे ने कहा कि सीबीआई और अन्य प्रवर्तन एजेंसियों का उपयोग कर सरकार अपनी जवाबदेही से बचना चाहती है। एक तरफ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कहते हैं कि बालासोर रेल एक्सीडेंट के कारणों का पता चल गया है और वह सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं किए हैं तो दूसरी ओर रेलवे बोर्ड सीबीआई की सिफारिश करता है। सीबीआई आपराधिक मामलों के जांच के लिए है न कि एक्सीडेंट्स की जांच के लिए। उन्होंने कहा कि सरकार रेलवे सुरक्षा के खोखले दावे करती रही है, उसकी पोल खुल गई है तो अब मुद्दा भटकाने के लिए तरह तरह के हथकंड़े अपना रही है। पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने भी कहा कि सीबीआई जांच कराना केवल अपनी जिम्मेदारियों और जवाबदेहियों से भागना है। सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है।

शुक्रवार की शाम को भीषण टक्कर

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के करीबी स्टेशन शालीमार से चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन का यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन और हावड़ा जा रही एक मालगाड़ी से शुक्रवार की शाम को भीषण टक्कर हो गया। बालासोर के बहानगा बाजार में हुई इस दुर्घटना में कम से कम 275 लोगों की मौत हो गई। जबकि 900 से अधिक लोग घायल हैं।

यह भी पढ़ें:

पहलवानों के नौकरी ज्वाइन पर नाराज हुआ खाप: खाप-किसानों ने आंदोलन टाला, रेसलर्स के अमित शाह के चुपके से मिलने पर जताया ऐतराज, बोले-बताना चाहिए था

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार