
नबरंगपुर (ओडिशा)। ओडिशा पुलिस (Odisha Police) ने नबरंगपुर में नक्सलियों के ठिकाने से कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां और प्रेग्नेंसी टेस्ट किट बरामद किए हैं। नबरंगपुर की एसपी एस सुश्री ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के कैम्पों में महिलाओं का यौन शोषण किया जा रहा है।
एसपी ने गुरुवार को कहा कि ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा इलाके में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से आपत्तिजनक सामान बरामद किए। ओडिशा पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) ने छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे नबरंगपुर जिले के रायघर इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चलाया था। मंगलवार रात को मुठभेड़ हुई।
घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए नक्सली
एसपी ने कहा कि पुलिस की ऑपरेशनल टीमों को मुरली (केंद्रीय समिति सदस्य), कार्तिक, गुड्डू, आकाश, नांदल और अन्य सहित लगभग 20 से 25 सशस्त्र भाकपा (माओवादी) कैडरों के उदंती अभ्यारण्य के सैबिन कछार गांव के पास जुटने की खबर मिली थी। पुलिस को करीब आता देख नक्सलियों ने गोली चलानी शुरू कर दी थी। जवाब में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई। करीब आधा घंटा तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। घने जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग गए।
नक्सली कैम्प से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद
एसपी ने कहा कि नक्ली कैम्प से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां और प्रेग्ननेंसी टेस्ट किट्स बरामद किए हैं। इसके साथ ही दो बंदूक भी जब्त किया गया है। माओवादी पर्चे के अलावा बैनर, डेटोनेटर और खाने का सामान भी मिला है।
नक्सली कैम्प में किया जा रहा महिलाओं का यौन शोषण
एसपी ने बताया कि बरामद की गई सामग्री से पता चलता है कि नक्सली कैम्पों में महिलाओं का यौन शोषण किया जा रहा है। सीमावर्ती क्षेत्रों में कांबिंग अभियान तेज कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी घटनाक्रम की निगरानी कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे मल्कानगिरी, कोरापुट और नबरंगपुर जिलों में पुलिस हाई अलर्ट पर है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.