नक्सलियों के ठिकाने से मिले कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां और प्रेग्नेंसी टेस्ट किट- SP बोलीं हो रहा महिलाओं का यौन शोषण

ओडिशा के नबरंगपुर में पुलिस मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के कैम्प में पहुंची तो वहां कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां और प्रेग्नेंसी टेस्ट किट मिले। एसपी एस सुश्री ने बताया कि नक्सली कैम्पों में महिलाओं का यौन शोषण किया जा रहा है।

नबरंगपुर (ओडिशा)। ओडिशा पुलिस (Odisha Police) ने नबरंगपुर में नक्सलियों के ठिकाने से कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां और प्रेग्नेंसी टेस्ट किट बरामद किए हैं। नबरंगपुर की एसपी एस सुश्री ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के कैम्पों में महिलाओं का यौन शोषण किया जा रहा है।

एसपी ने गुरुवार को कहा कि ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा इलाके में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से आपत्तिजनक सामान बरामद किए। ओडिशा पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) ने छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे नबरंगपुर जिले के रायघर इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चलाया था। मंगलवार रात को मुठभेड़ हुई।

Latest Videos

घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए नक्सली
एसपी ने कहा कि पुलिस की ऑपरेशनल टीमों को मुरली (केंद्रीय समिति सदस्य), कार्तिक, गुड्डू, आकाश, नांदल और अन्य सहित लगभग 20 से 25 सशस्त्र भाकपा (माओवादी) कैडरों के उदंती अभ्यारण्य के सैबिन कछार गांव के पास जुटने की खबर मिली थी। पुलिस को करीब आता देख नक्सलियों ने गोली चलानी शुरू कर दी थी। जवाब में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई। करीब आधा घंटा तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। घने जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग गए।

नक्सली कैम्प से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद
एसपी ने कहा कि नक्ली कैम्प से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद किए गए हैं। पुलिस ने कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां और प्रेग्ननेंसी टेस्ट किट्स बरामद किए हैं। इसके साथ ही दो बंदूक भी जब्त किया गया है। माओवादी पर्चे के अलावा बैनर, डेटोनेटर और खाने का सामान भी मिला है।

नक्सली कैम्प में किया जा रहा महिलाओं का यौन शोषण
एसपी ने बताया कि बरामद की गई सामग्री से पता चलता है कि नक्सली कैम्पों में महिलाओं का यौन शोषण किया जा रहा है। सीमावर्ती क्षेत्रों में कांबिंग अभियान तेज कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी घटनाक्रम की निगरानी कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे मल्कानगिरी, कोरापुट और नबरंगपुर जिलों में पुलिस हाई अलर्ट पर है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal