ओडिशा ट्रेन हादसे से रेल मंत्रालय ने लिया सबक, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया अभियान

रेल मंत्रालय (Railway Ministry) ने ओडिशा ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) से सबक लेते हुए सुरक्षा अभियान शुरू किया है। इस दौरान सिग्नलिंग उपकरणों और रिले रूम्स की जांच होगी।

नई दिल्ली। ओडिशा ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) से सबक लेते हुए रेल मंत्रालय ने सिग्नलिंग उपकरणों और रिले रूम्स की सुरक्षा के लिए अभियान शुरू किया है। मंत्रालय ने सभी जोनल रेलवे के जनरल मैनेजर को तुरंत सुरक्षा अभियान शुरू करने का आदेश दिया है। यह एक सप्ताह चलेगा।

सुरक्षा अभियान का उद्देश्य सिग्नलिंग उपकरण और रिले रूम की सुरक्षा तय करना है, जिससे रेलवे नेटवर्क में सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित किया जा सके। इस अभियान के दौरान सभी सिग्नलिंग सिस्टम का गहन निरीक्षण किया जाएगा। यह देखा जाएगा कि सुरक्षा के लिए "डबल लॉकिंग" है या नहीं। इसके साथ ही स्टेशनों पर मौजूद रिले रूम की डबल लॉकिंग व्यवस्था की भी जांच की जाएगी।

Latest Videos

रिले रूम की सिक्योरिटी सिस्टम की होगी जांच
सुरक्षा अभियान के दौरान इस बात की जांच की जाएगी कि रिले रूम में डेटा लॉगिंग और दरवाजे खोलने या बंद करने के लिए एसएमएस अलर्ट की सुविधा चालू है या नहीं। रेल मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि सिग्नलिंग और दूरसंचार (एसएंडटी) उपकरणों के डिस्कनेक्शन और रीकनेक्शन के लिए निर्धारित मानदंडों और दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए।

सिग्नलिंग में गड़बड़ी के चलते हुआ था ओडिशा ट्रेन हादसा
गौरतलब है कि बीते दो जून को हाल के वर्षों का सबसे बड़ा रेल हादसा हुआ था। ओडिशा के बालासोर जिले में पश्चिम बंगाल के शालिमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) ट्रेन एक मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गई थी। इस दौरान पटरी से उतरे डिब्बे हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गए थे। इस हादसे में 275 लोगों की मौत हुई और एक हजार से अधिक घायल हो गए थे। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हादसा सिग्नलिंग की गड़बड़ी के चलते हुआ। इस मामले में रेलवे ने जांच की है। इसके साथ ही सीबीआई भी मामले की जांच कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News