Odisha Train Accident: 250 घायलों को लेकर चेन्नई रवाना हुई स्पेशल ट्रेन, इंडियन आर्मी ने संभाला मोर्चा

ओडिशा ट्रेन हादसे में घायल 250 यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन चेन्नई के लिए रवाना की गई है। घटनास्थल बालासोर से यह पहली स्पेशल ट्रेन चलाई गई, जिसमें घायलों को ईलाज के लिए चेन्नई भेजा गया।

Odisha Train Accident. ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 280 तक पहुंच गई है जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनके ईलाज के लिए कोशिश की जा रही हैं। इसी क्रम में एक स्पेशल ट्रेन चेन्नई के लिए चलाई गई है जिसमें 250 घायलों को चेन्नई भेजा गया है।

रविवार सुबह 9 बजे चेन्नई पहुंचेगी यह ट्रेन

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्पेशल ट्रेन सी पी13671 एक्स-बीबीएस-एमएएस 250 घायल यात्रियों को लेकर चेन्नई के लिए निकली है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की सुबह 8.40 बजे ट्रेन को रवाना किया गया है रविवार सुबह 9 बजे तक यह ट्रेन चेन्नई पहुंच जाएगी। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन और लोगों को निकालने के लिए आर्मी को भी बुला लिया गया है। ओडिशा के ट्रिपल ट्रेन एक्सिडेंट में अभी तक 280 लोगों की जानें जा चुकी हैं। हालांकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि कई पैसेंजर्स की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद ली जा रही इंडियन आर्मी की मदद

भारतीय सेना की मदद ली जा रही है ताकि लोगों को बाहर निकाला जा सके। आर्मी के जवान लोगों का ट्रीटमेंट भी कर रहे हैं। आर्मी की मेडिकल और इंजीनियरिंग टीमें भी मौके पर पहुंची हैं। आर्मी एंबुलेंस को भी रेस्क्यू में लगाया गया है। सेना के अधिकारियों बताया कि इस्टर्न कमांड से सेना के जवानों को मौके पर बुलाया गया है और दूसरे आर्मी बेस से भी मदद ली जा रही है।

ओडिशा के बालासोर में कैसे आपस में टकरा गईं 3 ट्रेन

ओडिशा के बालासोर में यह ट्रेन हादसा एक के बाद एक तीन ट्रेनों के टकराने की वजह से हुआ। सबसे पहले पैसेंजर ट्रेन कोरोमंडल शालीमार एक्सप्रेस डिरेल होकर एक मालवाहक ट्रेन से भिड़ गई। इसके बाद यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट डिरेल हुए ट्रेन के डिब्बों से टकरा गई। मौतों की संख्या अभी बढ़ सकती है क्योंकि कई यात्री गंभीर हालत में हैं। इस एक्सिडेंट में दो पैसेंजर ट्रेनों में सबसे ज्यादा क्षति हुई है। जबकि तीसरी ट्रेन मालवाहक है। मालवाहक ट्रेन को वहां पार्क किया गया था। सबसे खतरनाक ट्रेन हादसा 7 बजे हुआ जब ज्यादातर यात्री सो रहे थे। कोरोमंडल शालीमार ट्रेन चेन्नई जा रही थी, जो सबसे पहले डिरेल हुई और उसके डिब्बे पटरी पर बिखर गए।

यह भी पढ़ें

Odisha Train Accident: ओडिशा में हुए दर्दनाक हादसे से सहमी बॉलीवुड इंडस्ट्री, सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार ने जताया दुख

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!