Coromandel Train Accident: हाइलेवल मिटिंग के बाद ओडिशा पहुंचे पीएम मोदी, घटनास्थल का लिया जायजा, घायलों का जाना हालचाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर जाकर ट्रेन हादसे (Odisha Trains Accident) का जायजा लेंगे। वह कटक के हॉस्पिटल में भर्ती घायलों को देखने जाएंगे। प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहेंगे।

नई दिल्ली। ओडिशा में शुक्रवार शाम को हुए ट्रेन हादसे (Odisha Trains Accident) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हाई लेवल बैठक की। उन्होंने हादसे के बाद चलाए जा रहे राहत और बचाव अभियान की समीक्षा की।

इसके बाद प्रधानमंत्री ओडिशा के लिए रवाना हो गए। वह पहले बालासोर पहुंचें और घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद कटक के हॉस्पिटल में जाकर घायलों का हालचाल जाना। प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहें। रेल मंत्री शनिवार सुबह घटना स्थल पर पहुंचे।

Latest Videos

 

 

ओडिशा ट्रेन हादसे के चलते भाजपा ने रद्द किए अपने कार्यक्रम
ओडिशा ट्रेन हादसे के चलते भाजपा ने शनिवार के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओडिशा के भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे राहत और बचाव अभियान में मदद करें। प्रधानमंत्री लगातार बचाव अभियान पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने रेल मंत्री और सीनियर अधिकारियों से बात की है।

कैसे हुआ ओडिशा ट्रेन हादसा
ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम करीब सात बजे भारत में हाल के इतिहास का सबसे भीषण रेल हादसा हुआ। बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर हुई है। पश्चिम बंगाल के शालीमार से चेन्नई जा रही शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस बहनागा बाजार स्टेशन से 300 मीटर दूर पटरी से उतर गई। यहां एक मालगाड़ी पहले से खड़ी थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) के डिब्बे मालगाड़ी से टकरा गए। इसके साथ ही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे तीसरे ट्रैक पर चले गए। इसी दौरान बेंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आ गई। इसने पटरी से उतरे कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों को टक्कर मार दी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा