
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) पर शोक व्यक्त किया। इस हादसे में 288 लोगों की मौत हुई है और एक हजार से अधिक घायल हुए हैं।
बाइडेन ने कहा, "फर्स्ट लेडी डॉ. जिल बाइडेन और मैं भारत में हुए घातक ट्रेन हादसे की खबर से हतप्रभ हैं। हमारी प्रार्थनाएं उन लोगों के लिए हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और कई लोग जो इस भयानक घटना में घायल हुए हैं। यह दिल तोड़ने वाली घटना है। पूरे अमेरिका के लोग भारत के लोगों के साथ शोक मना रहे हैं।"
पीएम मोदी ने दुनिया के नेताओं को दिया धन्यवाद
ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद अमेरिका, रूस, जापान, कनाडा समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों और वैश्विक नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुखद समय में हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए प्रार्थना की है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर के नेताओं को धन्यवाद कहा है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, जापानी पीएम फुमियो किशिदा सहित विश्व के नेता और अन्य लोगों ने हादसे में हताहत हुए लोगों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की हैं। इसपर नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "ओडिशा में ट्रेन हादसे पर दुनिया के नेताओं के शोक संदेशों से बेहद प्रभावित हूं। उनके दयालु शब्द शोक संतप्त परिवारों को शक्ति देंगे। उनके समर्थन के लिए आभार।"
यह भी पढ़ें- Odisha Train Tragedy: युद्ध स्तर पर चल रहा ट्रैक मरम्मत का काम, जुटे हैं एक हजार रेल कर्मी
कैसे हादसे का शिकार हुई कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन?
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हाल के वर्षों में सबसे बड़ा रेल हादसा हुआ था। हादसे में तीन ट्रेनें (दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी) शामिल थी। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानागा बाजार स्टेशन के पास ट्रैक पर पहले से खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। इसके चलते कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए थे। ये डिब्बे दूसरे ट्रैक पर चले गए थे जिसपर बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस तेज रफ्तार से आ रही थी। इसने पटरी पर मौजूद डिब्बों को टक्कर मार दी। दोनों पैसेंजर ट्रेनों के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
यह भी पढ़ें- Odisha Train Accident: तकनीकी गड़बड़ी या मानवीय त्रुटि, ट्रेन हादसे के बाद उठ रहे ये सवाल
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.