Odisha Train Tragedy: युद्ध स्तर पर चल रहा ट्रैक मरम्मत का काम, जुटे हैं एक हजार रेल कर्मी, देखें वीडियो

ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) के बाद अब मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। एक हजार से अधिक रेलकर्मी रेल ट्रैक ठीक करने में जुटे हैं।

बालासोर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 288 हो गई है। एक हजार से अधिक रेल यात्री घायल हुए हैं। राहत और बचाव अभियान पूरा हो गया है। अब रेलवे का पूरा फोकस रेल ट्रैक मरम्मत करने पर है। इसके लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।

दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार ने कहा कि पलटी हुई बोगियों को हटा दिया गया है। एक तरफ से ट्रैक को जोड़ने का काम चल रहा है। हमारी कोशिश है कि मरम्मत का काम जल्द से जल्द खत्म हो और रेल ट्रैक पर परिचालन शुरू किया जाए।

Latest Videos

एक हजार से अधिक रेलकर्मी कर रहे ट्रैक मरम्मत

इससे पहले शनिवार को रेल मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि ओडिशा के बालासोर में रेल ट्रैक ठीक करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। इस काम में एक हजार से अधिक रेलकर्मी जुटे हुए हैं। वर्तमान में 7 से ज्यादा पोकलेन मशीन, 2 राहत ट्रेनें और 3-4 रेलवे और सड़क क्रेन तैनात किए गए हैं। NDRF की 7 टीमें, ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स की 5 यूनिट्स और 24 अग्निशमन सेवाएं बचाव कार्यों में शामिल थीं। भारतीय वायु सेना ने बचाव अभियान में मदद के लिए Mi-17 हेलीकॉप्टर तैनात किए थे।

यह भी पढ़ें- Odisha Train Accident: तकनीकी गड़बड़ी या मानवीय त्रुटि, ट्रेन हादसे के बाद उठ रहे ये सवाल

पटरी से उतर गए थे कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे

गौरतलब है कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हाल के वर्षों में सबसे बड़ा रेल हादसा हुआ था। हादसे में तीन ट्रेनें (दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी) शामिल थी। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानागा बाजार स्टेशन के पास ट्रैक पर पहले से खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। इसके चलते कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए थे। ये डिब्बे दूसरे ट्रैक पर चले गए थे जिसपर बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस तेज रफ्तार से आ रही थी। इसने पटरी पर मौजूद डिब्बों को टक्कर मार दी। दोनों पैसेंजर ट्रेनों के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

यह भी पढ़ें- Odisha Train Accident: क्या है कवच प्रणाली? क्या हादसा टालने में कर सकती थी मदद?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts