Odisha Trains Accident: बालासोर में ट्रेन हादसे की बड़ी वजह आई सामने, कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरते ही हुई पूरी घटना, देखें Video

बालासोर में हुए ट्रेन हादसे (Balasore Train Accident) के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल का मुआयना किया। बताया जा रहा है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) के पटरी से उतरने के बाद ही पूरा हादसा हुआ।

Odisha Trains Accident: बालासोर में शुक्रवार को हुए ट्रेन हादसे के बाद मृतकों का आंकड़ा 288 तक पहुंच गया है। वहीं 850 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे के बाद तमिलनाडू सीएम एमके स्टालिन ने चेन्नई स्थित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पहुंचकर ट्रेन हादसे की समीक्षा की। इसी के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और बचाव कार्यों की समीक्षा की। 

हादसे के बाद 42 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसी के साथ कई ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं। रेलमंत्री की ओर से बताया गया कि हादसे बाद राहत और बचाव कार्य पर फोकस है। क्लीयरेंस के बाद मरम्मत का काम होगा। रिपोर्टस के अनुसार बालासोर हादसे की एकमात्र वजह कोरोमंडल एक्सप्रेस का पटरी से उतरना बताया जा रहा है। रेलवे सूत्रों के अनुसार वहां पर दो मेन लाइन और दो लूप लाइन थीं। मेन लाइन पर ही कोरोमंडल एक्सप्रेस आ रही थी। जिस दौरान ट्रेन डिरेल हुई तो उसका एक हिस्सा लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गया। इसी के साथ ट्रेन का दूसरा हिस्सा पैसेंजर ट्रेन से टकरा गया। इसी बीच आगे का हिस्सा पटरी से उतरा और यह पूरा हादसा सामने आया। हादसे को लेकर अभी तक की पड़ताल में सिग्नल फेल होने जैसी बात फिलहाल सामने नहीं आ रही है। 

12:3309 अप्रैल 2025: मोदी कैबिनेट ने लिया 3 ऐतिहासिक फैसला, तीसरा है किसानों के लिए08:48'हिंदुस्तान किसी के बाप का नहीं है'... कांग्रेस नेता Imran Masood का BJP पर जोरदार हमला04:09लोकसभा में भिड़ गए पक्ष-विपक्ष के सांसद, नारेबाजी के बीच Om Birla को आया गुस्सा और...02:38Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन24:17Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया03:29सरकार मस्जिदें छीन लेगी-दरगाहों को छीन लेगी...मुसलमानों के इस भ्रम पर किरेन रिजिजू ने क्या कहा03:07Toll Tax ने डाला जेब पर असर! महंगाई के एक और झटके को लेकर क्या बोली जनता ?08:11'मस्जिद-ईदगाह और...', वक्फ बिल को लेकर केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju ने क्लियर किया सारा04:53'जल्द आने वाला है Waqf Bill', Kiren Rijiju ने देश के मुसलमानों से क्यों जोड़ा हाथ?05:33मुसलमानों को भड़काया जा रहा, Waqf Amendment Bill में कुछ गलत नहीं'। Syed Naseruddin Chishty
Read more