
KKR में बांग्लादेशी खिलाड़ी! Swami Chakrapani भड़के, बोले – ‘Op Sindoor हो’
KKR में बांग्लादेशी खिलाड़ी की एंट्री ने देशभर में सियासी और सामाजिक बहस छेड़ दी है।हिंदू महासभा के अध्यक्ष Swami Chakrapani ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए “Bangladesh पर Op. Sindoor” जैसी मांग कर दी, जिससे विवाद और गहरा गया।इधर Mustafizur Rahman को लेकरधर्मगुरु इफ्राहीम हुसैन ने Shahrukh Khan पर निशाना साधते हुए चेतावनी दी है।उनके बयान — “इतनी कुर्बानी के बाद…” — ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है।