इंदौर भागीरथपुरा में दूषित पानी त्रासदी: अब तक 14 की मौत, मंत्री और परिजनों में विवाद!

Share this Video

इंदौर में पानी त्रासदी का मामला गंभीरदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। 14वें मृतक का नाम अरविंद (43) पुत्र हीरालाल है, जो कुलकर्णी भट्टा का निवासी था।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक 7992 घरों का सर्वे किया गया है। इसमें 2456 लोग इंफेक्टेड या संदिग्ध पाए गए हैं। 200 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती रहे, जिनमें से लगभग 40 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, और 162 का इलाज अभी जारी है।

Related Video