नवनियुक्त एएसपी को कार्यभार दिलाने के लिए सीएम अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों व विधायकों के साथ पहुंचे. एएसपी को साथ लेकर कार्यालय गए. पूरा आफिस दिखाया.
इंफाल। ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू को एडिशनल एसपी (खेल) का कार्यभार राज्य के मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने स्वयं ग्रहण कराया। मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह , मीराबाई चानू को लेकर उनके नए आफिस पहुंचे थे। तालियां की गड़गड़ाहट के बीच में चानू ने नई जिम्मेदारी ग्रहण की है।
सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने सौंपा था नियुक्ति पत्र
मीराबाई चानू का मंगलवार को मणिपुर में सम्मान किया गया था। मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने चानू को शाल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के साथ अपर पुलिस अधीक्षक पद का नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया था।
राज्य सरकार ने एक करोड़ रुपये देने का भी किया है ऐलान
ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू को राज्य सरकार ने एडिशनल एसपी पद पर नियुक्त करने का ऐलान किया था। सरकार ने एक करोड़ रुपये की नकद पुरस्कार की भी घोषणा की है। इनाम की रकम को भी एक समारोह में प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ें:
Tokyo Olympics 2020: मेडल जीतते ही एडिशनल एसपी बनीं मीराबाई चानू, एक करोड़ कैश अवार्ड और मिलेगा
Exclusive: मीराबाई चानू को कोचिंग देने के लिए बहन की शादी में भी नहीं गए कोच विजय शर्मा....
भवानी देवी का इमोशनल ट्वीट: हार के बाद मांगी माफी, कहा- हर अंत की शुरुआत होती है