9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations) के हेडक्वार्टर पर आयोजित योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान योगासन से पहले ऊँ का उच्चारण हुआ।
PM Modi on Yoga Day 2023: 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations) के हेडक्वार्टर पर आयोजित योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान मोदी ने कहा- योग का मतलब ही है यूनाइट करना, साथ लाना। योग भारत की प्राचीन संस्कृति है और इस पर किसी का कॉपीराइट नहीं है। बता दें कि इस कार्यक्रम में न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम के अलावा मशहूर शेफ विकास खन्ना, संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी समेत 180 देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
योग से पहले हुआ ऊँ का उच्चारण
पीएम मोदी के संबोधन के बाद वे योग करने के लिए आम जनता के साथ बैठे। योग से पहले जैसे ही सभी लोगों ने ध्यान लगाया तो सबसे पहले ऊँ का उच्चारण गूंजा। बता दें कि योग कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद बच्चों से भी मुलाकात की।
UN के योग कार्यक्रम में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। इस योग सेशन के दौरान सबसे ज्यादा राष्ट्रीयता वाले (अलग-अलग देश) के लोग शामिल थे। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के एक अफसर माइकल एम्परिक ने बताया कि ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले कभी एक साथ इतने देशों के लोगों ने योग नहीं किया था। बता दें कि UN हेडक्वार्टर में PM मोदी के योग कार्यक्रम में 135 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
UN के योग कार्यक्रम में PM मोदी ने किए ये आसन
UN के योग कार्यक्रम में PM मोदी ने कई योग आसन किए। इनमें भद्रासन, ऊष्ट्रासन, भुजंग आसन, पवन मुक्त आसन और शव आसन शामिल हैं।
योग सभी संस्कृतियों के लिए
योग कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि योग फ्लेक्सिबल है। ये सभी संस्कृतियों के लिए समान है। इसे घर के अंदर या बाहर कहीं भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि योग ने दुनिया को शांति के साथ रहने और जीने का तरीका सिखाया है।
ये भी देखें :
न्यूयॉर्क के जिस होटल में रुके हैं PM मोदी, वो अंदर से दिखता है ऐसा