
नई दिल्ली : दिल्ली में हुए धमाके के बाद सोशल मीडिया पर कश्मीरी मुस्लिमों के खिलाफ हो रहे प्रचार पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खुलकर अपनी बात रखी है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सभी मुस्लिम आतंकवादी नहीं हैं और न ही यहां रहने वाले सभी लोगों का आतंकवादियों से कोई संबंध है। जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने धमाके की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म बेगुनाहों की बेरहमी से हत्या को सही नहीं ठहराता।
जम्मू-कश्मीर में हर कोई आतंकवादी या आतंकवाद से जुड़ा नहीं है। यहां सिर्फ कुछ ही लोग हैं जो शांति और भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अगर सभी नागरिकों को एक ही नजर से देखा जाएगा और सबको आतंकवादी माना जाएगा, तो लोगों को सही रास्ते पर रखना मुश्किल हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने मांग की कि धमाके के पीछे जो लोग हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और बेगुनाहों को परेशान न किया जाए।
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। उमर अब्दुल्ला की यह प्रतिक्रिया कार बम धमाके के सिलसिले में कुछ कश्मीरी डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद आई है। धमाके में इस्तेमाल की गई आई20 कार चलाने वाले डॉ. उमर मोहम्मद और डॉ. मुजम्मिल पुलवामा के रहने वाले हैं, जबकि डॉ. अदील राठर अनंतनाग के हैं। जांच में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से उनके संबंध सामने आए हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.