Corona Virus के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) के खतरे से निपटने केंद्र और राज्य सरकारें alert हो गई हैं। देश में वैक्सीनेशन की स्पीड लगातार बनी हुई है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 127.93 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी तारीफ की है।
नई दिल्ली. Corona Virus के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) के खतरे से निपटने केंद्र और राज्य सरकारें वैक्सीनेशन पर जोर दे रही हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 127.93 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 24,55,911 खुराकें लगाने के साथ आज सात बजे सुबह तक की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 127.93 करोड़ (1,27,93,09,669) के पार पहुंच गया। इसे 1,30,65,773 सत्रों के जरिये पूरा किया गया। (यह तस्वीर हेल्थ मिनिस्टर ने tweet करते हुए लिखा-परिस्थितियां कैसी भी हो, ना रुकेंगे, ना थकेंगे लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ते रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम नदी पार करके ग्राम चपका, बस्तर ज़िले (छत्तीसगढ़) में टीकाकरण करने पहुंची।)
देश में कोरोना की स्थिति
पिछले 24 घंटों में 8,834 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,40,69,608 है। परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.35 प्रतिशत है। लगातार 162 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है। पिछले 24 घंटों में कुल 8,306 नये मामले दर्ज किए गए। इस समय सक्रिय केसलोड यानी एक्टिव केस 98,416 हैं। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.28 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर है।
देश में जांच क्षमता
देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 8,86,263 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 64.82 करोड़ से अधिक (64,82,59,067) जांचें की गईं हैं। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 0.78 प्रतिशत है, जो पिछले 22 दिनों से एक प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.94 प्रतिशत दर्ज की गई है। वह भी पिछले 63 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 98 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।
पीएम मोदी ने की सराहना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने भारत के टीकाकरण अभियान द्वारा एक और महत्त्वपूर्ण पड़ाव पार कर लेने पर हर्ष व्यक्त किया है। भारत में 50 प्रतिशत से अधिक टीका-योग्य आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया(Dr. Mansukh Mandaviya) के एक ट्वीट के उत्तर में प्रधानमंत्री ने कहा है-“भारत के टीकाकरण अभियान ने एक और महत्त्वपूर्ण पड़ाव पार कर लिया। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत बनाने के लिये इस निरंतरता को बनाये रखना जरूरी है। और हां, मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का ध्यान रखने सहित कोविड-19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का बराबर पालन किया जाता रहे।”
https://t.co/5MCfoZ5gBE
राज्यों के पास अभी भी 21 करोड़ से अधिक बिना इस्तेमाल डोज उपलब्ध
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 139 करोड़ से अधिक (1,39,02,60,790) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 21 करोड़ से अधिक (21,06,50,896) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है।
यह भी पढ़ें
Covid 19 Updates: Health experts बोले-Omicron का संक्रमण तेज लेकिन कम घातक, third wave के लिए तैयार रहे देश
Omicron: दिल्ली हवाई अड्डे पर RT-PCR जांच सुविधा देखने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया
Omicron Update : क्या ओमीक्रोन तीसरी लहर लाएगा या सिर्फ डरा रहा... जानें दुनिया भर में हुई रिसर्च की रिपोर्ट