सार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर RT-PCR जांच सुविधा की समीक्षा की। मनसुख मांडविया ने कहा कि टर्मिनल तीन पर 35 रैपिड RT-PCR जांच मशीन काम कर रही है।
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर RT-PCR जांच सुविधा की समीक्षा की। मनसुख मांडविया ने कहा कि टर्मिनल तीन पर 35 रैपिड RT-PCR जांच मशीन काम कर रही है। इसके चलते दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच में लगने वाला समय 30 मिनट तक कम हो गया है।
बता दें कि भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के 22 मामले सामने आए हैं। इनमें से 9 राजस्थान, 9 महाराष्ट्र, 2 कर्नाटक और दिल्ली व गुजरात का एक-एक मरीज है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन संक्रमण के पहले मामले की जानकारी दी थी। आज ओमिक्रॉन का संक्रमण दुनिया के 23 देशों में फैल गया है और इसके रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
सतर्क है भारत सरकार
ओमिक्रॉन का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार सतर्क है। केंद्र सरकार ने विदेशों से आने वालों के लिए गाइडलाइन जारी किया है। इसके अनुसार यात्रा से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर यात्रियों को निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट अपलोड करने के साथ-साथ अपने 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री (Travel History) बतानी है।
एट रिस्क (At Risk) देशों से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही RT-PCR टेस्ट कराना है। रिपोट नेगेटिव आने पर ही यात्री एयरपोर्ट से बाहर निकल पाएंगे। यात्रियों की जांच के लिए देश के हर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अलग एरिया बनाया गया है जहां RT-PCR टेस्ट की जा रही है। टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने पर यात्री को 7 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहने की बात कह बाहर जाने दिया जा रहा है। 8वें दिन यात्री को दोबारा कोरोना टेस्ट करना होगा, अगर फिर रिपोर्ट नेगेटिव आती है कि तो अगले 7 दिनों के लिए स्वयं की निगरानी खुद करनी होगी।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर यात्रियों को आइसोलेट किया जा रहा है। सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है। एट रिस्क श्रेणी में 12 देश शामिल हैं। भारत सरकार ने जोखिम वाले देशों की लिस्ट में ब्रिटेन समेत यूरोप के अन्य देशों, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और इजराइल को रखा है।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के बाद अब Rajasthan में फूटा ओमीक्रोन बम, एक ही परिवार के 9 लोग में मिला नया वायरस
Chennai Airport: सिर्फ 30 मिनट में मिलेगी RT-PCR रिपोर्ट, देने होंगे 3400 रुपए