Omicron Update: गुजरात में मिला एक ओमिक्रोन संक्रमित, भारत में तीसरा केस; चंडीगढ़ से गायब हुई महिला पर FIR

Corona Virus के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के खतरे के बीच खबर है कि कर्नाटक से 10 संदिग्ध लोग लापता हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में भी ऐसे 30 लोगों की तलाश की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि केंद्र सरकार ओमिक्रोन की स्थिति और उससे निपटने तैयार है।

नई दिल्ली.दुनियाभर में Corona Virus के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं। इस बीच गुजरात में ओमिक्रोन का मामला मिला है। यह भारत में तीसरा मामला है। इधर, खबर है कि कर्नाटक से 10 संदिग्ध लोग लापता हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में भी ऐसे 30 लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं, कर्नाटक में ओमिक्रोन से संक्रमित मिले 2 में से एक व्यक्ति भी लापता है। राज्य सरकार के अनुसार, एक निजी लैब से कोविड निगेटिव सर्टिफिकेट मिलने के बाद यह शख्स लापता हो गया। प्रशासन उन 10 लोगों को भी ढूंढ़ रहा है, जो हवाई अड्डे से गायब हो गए थे।

जानिए Omicron से जुड़ी अपडेट

Latest Videos

गुजरात में ओमिक्रोन का पहला मामला जामनगर में सामने आया। जिम्बाब्वे से आया एक व्यक्ति ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित था। उसका सैंपल पुणे भेजा गया है। इसकी पुष्टि : राज्य स्वास्थ्य विभाग ने की। देश में ओमिक्रोन वैरिएंट का यह तीसरा मामला है। गुजरात के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया-जामनगर में ओमिक्रोन वेरिएंट का जो सक्रिय व्यक्ति मिला है, उसे आइसोलेट किया गया है। उनके मकान को माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन बनाया गया है। सारी सावधानियों का पालन करते हुए टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट की जाएगी।

मुंबई BMC की नई गाइडलाइन: मुंबई में BMC ने होम क्वारैंटाइन को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। अब हर दिन सुबह एयरपोर्ट CEO 24 घंटे में रिस्क और हाई रिस्क कंट्री से आने वाले लोगों की लिस्ट डिजास्टर मैनेजमेंट को भेजेगा। डिजास्टर मैनेजमेंट यह लिस्ट वार्ड ऑफिसर और कोविड वॉर रूम को भेजेगा। कोविड वॉर रूम दिन में 5 बार पैसेंजर की हेल्थ की जानकारी लेंगे। वार्ड ऑफिसर सोसायटी के सेक्रेटरी को होम क्वारैंटाइन वाले व्यक्ति को लेकर नोटिस जारी करेंगे। इसमें विजिटर जाने की मनाही होगी। डॉक्टर्स की टीम भी चेकअप करती रहेगी।

मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा-हम 'जोखिम देशों से लौटने वाले लोगों के बारे में सतर्क हैं। हवाईअड्डे के अधिकारियों को इन देशों से आगमन पर हमारे आपदा नियंत्रण कक्ष को सूचित करने का निर्देश दिया गया है। हर वार्ड में 10 एंबुलेंस को स्टैंड बाई रखा जाएगा। 288 विदेशी रिटर्न के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं।

पुडुचेरी में शनिवार को कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,29,056 हो गई। संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि 2,514 नमूनों की जांच के बाद हुई है। संक्रमण से एक और मरीज की मौत हुई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,875 हो गई। स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि 294 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 32 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,26,887 हो गई। संक्रमण दर 1.11 फीसदी, जबकि मृत्यु और स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.45 फीसदी और 98.32 फीसदी है। विभाग ने अब तक टीके की 12,55,172 खुराक लगाई है।

अहमदाबाद: ब्रिटेन से लौटा शख्स कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा गया है।

सचिव, स्वास्थ्य एवं नोडल अधिकारी, चंडीगढ़ यश पाल गर्ग ने बताया-एक महिला साउथ अफ्रीका से चडीगढ़ पहुंची थी, जिनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था, उन्हें 7 दिन क्वारंटीन किया गया था। 8वें दिन फिर से टेस्ट होना था, लेकिन वो घर पर नहीं मिली। उन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत FIR दर्ज़ की गई है।

चैनल न्यूज एशिया’ के हवाले से सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ओमिक्रोन से संक्रमित दो लोगों ने सिंगापुर से मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की थी। हालांकि उसने माना कि इसके अन्य वैरिएंट से ज्यादा खतरनाक होने का कोई सबूत नहीं मिला है।

WHO के  मुताबिक, ओमिक्रोन दुनिया के 38 देशों में फैल चुका है। हालांकि अभी तक इससे किसी के मरने की कोई खबर नहीं है।

कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने 3 दिसंबर को टॉप अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इसमें लापता हुए लोगों को तत्काल ढूंढ़ने के निर्देश दिए गए। वहीं, बेंगलुरु महानगरपालिका के कमिश्नर गौरव गुप्ता ने बताया कि ये सभी लोग दक्षिण अफ्रीका से आए हैं। इन्होंने अपने फोन बंद कर रखे हैं। कर्नाटक सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत 15 जनवरी, 2022 तक सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में किसी तरह की कोई कल्चरल एक्टिविटीज नहीं होंगी। मॉल और थियेटर में भी उन्हें ही एंट्री मिलेगी्, जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं।

जयपुर में भी एक ही परिवार के 4 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सरकार सतर्क हो गई है। ये पिछले हफ्ते ही दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे। ये 12 अन्य लोगों के भी संपर्क में आए थे। यानी कुल 9 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनके सैंपल ओमिक्रोन वैरिएंट की जांच के लिए भेजे गए हैं।

चंडीगढ़ में भी एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका से लौटी एक महिला होम क्वारेंटाइन का नियम तोड़कर फाइव स्टार होटल चली गई।

यह भी जानें-सार्स-कोव-2 वेरिएंट ओमिक्रॉन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड 19 के नए वैरिएंट पर अक्सर पूछे जानेवाले प्रश्नों के उत्तर जारी किए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड 19 के इस नए वेरिएंट को 26 नवंबर 2021 को ओमिक्रॉन (बी.1.1.529) के रूप में वर्गीकृत किया है।

ओमिक्रॉन क्या है और इसे एक चिंताजनक वैरिएंट (वीओसी) क्या बनाता है?
यह सार्स-कोव-2 का एक नया वैरिएंट (संस्करण) है, जिसका पता हाल ही में 24 नवंबर 2021 को दक्षिण अफ्रीका में चला। यहां इसे बी.1.1.1.529 या ओमिक्रॉन (अल्फा,बीटा,डेल्टा आदि जैसे ग्रीक अक्षरों पर आधारित) नाम दिया गया है। यह वैरिएंट बहुत बड़ी संख्या में उत्परिवर्तन (म्यूटेशन) दिखाता है, खासकर वायरल स्पाइक प्रोटीन पर यह 30 से अधिक, जो प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया का प्रमुख लक्ष्य है।

ओमिक्रॉन में उत्परिवर्तन की बड़ी संख्या, जो पहले व्यक्तिगत रूप से बढ़ी हुई संक्रामकता और/या प्रतिरक्षा बचाव से जुड़ा हुआ है और दक्षिण अफ्रीका में इसके पॉजिटीव मामलों की संख्या में अचानक आई तेजी को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन को एक चिंताजनक वेरिएंट (वीओसी) घोषित किया है।

क्या वर्तमान में उपयोग की जाने वाली निदान विधियों में ओमिक्रॉन का पता लगाया जा सकता है?
सार्स-कोव-2 वैरिएंट के निदान का सबसे स्वीकृत और आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका आरटी-पीसीआर विधि है। यह विधि वायरस की उपस्थिति की पुष्टि करने के लिए वायरस में स्पाइक (एस), लिफाफा की तरह (ई) और न्यूक्लियोकैप्सिड (एन) आदि जैसे विशिष्ट जीन का पता लगाती है। हालांकि, ओमिक्रॉन के मामले में, चूंकि स्पाइक एस जीन बहुत अधिक उत्परिवर्तित होता है, कुछ प्राइमर ऐसे होते हैं, जिससे एस जीन की अनुपस्थिति का संकेत मिलता है (जिसे एस जीन ड्रॉप आउट कहा जाता है)। यह विशेष एस जीन ड्रॉप आउटअन्य वायरल जीन का पता लगाने के साथ-साथ ओमाइक्रोन की नैदानिक ​​विशेषता का भी पता लगाने में भी उपयोग किया जा सकता है। हालांकि, ओमिक्रॉन वैरिएंट की अंतिम तौर पर पुष्टि के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग की आवश्यकता होती है।

हमें नए चिंताजनक वैरिएंट (वीओसी) को लेकर कितना चिंतित होना चाहिए?
डब्ल्यूएचओ कोविड​​​​-19 महामारी विज्ञान में संक्रमण क्षमता या हानिकारक परिवर्तन में वृद्धि; या विषैलापन में वृद्धि या नैदानिक ​​रोग प्रस्तुति में बदलाव; या सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक उपायों या उपलब्ध निदान, टीके, चिकित्सा विज्ञान की प्रभावशीलता में कमी का आकलन करने के बाद ही किसी वैरिएंट को चिंताजनक वैरिएंट (वीओसी) घोषित करता है।

हमें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
इससे बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियां और उपाय पहले की तरह ही रहेंगे। अपने चेहरे पर ठीक तरीके से मास्क लगाना आवश्यक है, टीके की दोनों खुराकें लें (यदि अभी तक टीकाकरण नहीं किया गया है), एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच की दूरी (सामाजिक दूरी) बनाए रखें और जहां तक संभव हो घरों को अधिक से अधिक हवादार बनाए रखें।

क्या कोई तीसरी लहर होगी?
दक्षिण अफ्रीका के बाहर के देशों से ओमिक्रॉन के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं और इसकी विशेषताओं को देखते हुए, इसके भारत सहित और अधिक देशों में फैलने की आशंका है। हालांकि, मामलों में वृद्धि का पैमाना और परिमाण तथा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे होने वाली बीमारी की गंभीरता अब भी स्पष्ट नहीं है। इसके अलावा, भारत में टीकाकरण की तेज गति और उच्च सेरोपोसिटिविटी(एंटी बॉडीज का बन जाना) के सबूत के रूप में डेल्टा संस्करण के उच्च जोखिम को देखते हुए रोग की गंभीरता कम होने का अनुमान है। हालांकि, वैज्ञानिक प्रमाण अब भी विकसित हो रहे हैं।

क्या मौजूदा टीके ओमाइक्रोन के खिलाफ काम करेंगे?
हालांकि, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि मौजूदा टीके ओमिक्रॉन पर असरदार नहीं होते हैं, लेकिन स्पाइक जीन पर रिपोर्ट किए गए कुछ उत्परिवर्तन मौजूदा टीकों की प्रभावकारिता को कम कर सकते हैं। हालांकि, टीका सुरक्षा रोग प्रतिकारक के साथ-साथ सेलुलर प्रतिरक्षा द्वारा भी है, जिसके अपेक्षाकृत बेहतर संरक्षित होने की उम्मीद है। इसलिए टीकों से अब भी गंभीर बीमारी से सुरक्षा मिलने की उम्मीद है और उपलब्ध टीकों के साथ टीकाकरण महत्वपूर्ण है। यदि पात्र हैं और टीका नहीं लगाया गया है, तो टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए।

वैरिएंट क्यों होते हैं?
वैरिएंट वायरस के विकास का सामान्य हिस्सा हैं और जब तक वायरस संक्रमण बढ़ाने, अपनी प्रतिकृति बनाने और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने में सक्षम है, तब तक वे विकसित होते रहेंगे। इसके अलावा, सभी वैरिएंट खतरनाक नहीं होते हैं और अक्सर हम उन्हें देख भी नहीं पाते हैं। उनका पता तभी चलता है, जब वे अधिक संक्रामक होते हैं, या लोगों को फिर से संक्रमित करने लगते हैं। वैरिएंट की वृद्धि को रोकने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम इसके संक्रमण को सीमित करना या उसकी संख्या को कम करना है।

यह भी पढ़ें
Omicron: कोरोना का नया वेरिएंट भारत में ला सकता है तीसरी लहर, देता है इम्यूनिटी सिस्टम को धोखा
Omicron Alert: कर्नाटक के CM बोम्मई ने की इमरजेंसी मीटिंग,नेपाल ने कीं हांगकांग सहित 9 देशों की फ्लाइट बैन
Covid 19 : कभी वैक्सीन के रिसर्च अप्रूवल में लगते थे 3 साल, हेल्थ मिनिटस्टर ने बताया, कैसे 1 साल में दिया टीका

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़