दिल्ली में प्रेमिका के घरवालों ने चाकू घोंपकर कर डाली प्रेमी की हत्या, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

दिल्ली में एक बार फिर ऑन कैमरा मर्डर की घटना सामने आई है। इसमें प्रेमिका के घरवालों ने ही प्रेमी को चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया। जबकि यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

On Camera Murder Delhi. दिल्ली के जफराबाद इलाके में सनसनीखेज वारदात की वीडियो सामने आया है। यहां प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी की चाकुओं के गोदकर हत्या कर दी। यह पूरी वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मृतक का नाम सलमान बताया जा रहा है और उसकी प्रेमिका के पिता और भाई पर ही हत्या करने का आरोप है।

मर्डर मामले में क्या कहती है दिल्ली पुलिस

Latest Videos

पुलिस के अनुसार यह घटना सोमवार की है। दिल्ली के जफराबाद में 25 वर्षीय सलमान नाम के युवक की उसकी प्रेमिका के घरवालों ने ही चाकू मारकर हत्या कर दी है। आरोप है कि मृतक सलमान पर उसकी प्रेमिका के पिता और भाई ने ही चाकुओं से हमला किया। युवक की गर्दन और छाती पर चाकू के कई घातक वार किए गए जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना इलाके के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

रिश्ते के खिलाफ था यह परिवार

पुलिस के मुताबिक सलमान की पिछले दो साल से एक लड़की से दोस्ती थी लेकिन लड़की के परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। सोमवार को जब वह लड़की के पिता मंजूर और भाई मोशिन सहित एक अन्य नाबालिग ने कथित तौर पर सलमान पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वह अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था। सीसीटीवी फुटेज में सलमान को जाफराबाद की एक संकरी गली में दो अन्य लोगों के साथ बाइक चलाते हुए देखा जा सकता है। कथित तौर पर उसकी प्रेमिका के परिवार के तीन लोगों ने सलमान को रोका और चाकूओं से हमला कर दिया। सलमान के साथ दो लोग थे लेकिन हमला होते ही वे मौके से फरार हो गए। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें तैनात कर दी हैं।

यह भी पढ़ें

संयुक्त विपक्ष का नाम अब INDIA, 2024 लोकसभा चुनाव में NDA vs INDIA का मुकाबला फिक्स, जानें महागठबंधन की फुल मीनिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts