मजदूरों को रोड पर बैठाकर सैनिटाइज किया, भड़कीं प्रियंका, पूछा, योगी जी मजदूरों को और कितना परेशान करेंगे

उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'उप्र सरकार से गुजारिश है कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2020 10:36 AM IST / Updated: Mar 30 2020, 04:37 PM IST

नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के बरेली में मजदूरों को कथित तौर पर सैनिटाइजर से नहलाने की घटना को 'अमानवीय' करार देते हुए सोमवार को कहा कि राज्य की भाजपा सरकार को पहले से ही दुख-तकलीफों का सामना कर रहे कामगारों को रसायन से नहीं नहलाना चाहिए।

मजदूरों को रसायन डाल कर नहलाया गया

उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'उप्र सरकार से गुजारिश है कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए। ' कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने कहा, 'मजदूरों ने पहले से ही बहुत दुख बर्दाश्त किए हैं। उनको रसायन डाल कर इस तरह नहलाइए मत। इससे उनका बचाव नहीं होगा बल्कि उनकी सेहत के लिए और खतरे पैदा हो जाएंगे।'

 

राजस्थान में चीनी मिलों से बनवाया जा रहा है सैनिटाइजर

उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा उठाए गए कुछ कदमों का हवाला देते यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को भी ऐसा करना चाहिए । प्रियंका के मुताबिक ‘‘असाधारण समय में अभूतपूर्व फैसले भी लेने पड़ते हैं। राजस्थान सरकार 5 चीनी मिलों व 5 निजी डिस्टलरी से हर दिन पांच लाख सैनिटाइजर की आपूर्ति करवा रही है। इससे जमाखोरी भी नहीं होगी। दाम कम रहेंगे और हमारे स्वास्थ्य योद्धाओं की सुरक्षा बनी रहेगी। ’’ उन्होंने कहा कि ये कार्य उत्तर प्रदेश सरकार भी कर सकती है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!