साल के आखिरी दिन कांग्रेस ने अपने धुर विरोधियों को अलग-अलग अवॉर्ड से नवाजा। ऐसा नहीं कि उसने एक के बाद एक कई ट्वीट कर इन अवॉर्ड्स की घोषणा की। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की नाई गाड़ी और कपड़ों को लेकर भी निशाना साधा।
नई दिल्ली। साल के आखिरी दिन कांग्रेस (Congress) ने अपने धुर विरोधियों को अलग-अलग अवॉर्ड से नवाजा। ऐसा नहीं कि उसने एक के बाद एक कई ट्वीट कर इन अवॉर्ड्स की घोषणा की। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की नाई गाड़ी और कपड़ों को लेकर भी निशाना साधा। हालांकि, कांग्रेस के इन ट्वीट्स पर यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया भी दी है। पार्टी ने जो अवॉर्ड्स जारी किए उन्हें जुमला अवार्ड्स 2021 का नाम दिया है। कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि जुमला अवार्ड्स 2021 में आपका स्वागत है। एक चमकता मेबैक, एक चमकता हुआ महल, ऐसी झोला फकीरी जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गाड़ियों के काफिले में मर्सिडीज-मेबैक को शामिल किए जाने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है।
कांग्रेस ने एक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि एक ही समय में दो टीमों के साथ खेलना कोई आसान काम नहीं है। कांग्रेस ने केजरीवाल को बी टीम ईयर का अवॉर्ड दिया है। कांग्रेस ने एक और वीडियो पोस्ट कर बीजेपी के कुछ मुख्यमंत्रियों पर भी निशाना साधा है। एक अन्य वीडियो में कांग्रेस ने रिमोट कंट्रोल सीएम अवॉर्ड घोषित किए। इनमें पहला अवॉर्ड उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, दूसरा कर्नाटक के बोम्मई और तीसरा अवॉर्ड गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल को दिया।
मंत्रिमंडल से हटाए गए नेताओं को बलि का बकरा अवॉर्ड
पार्टी ने 'बलि के बकरे अवॉर्ड' भी घोषित किए। इसमें सबसे पहला नाम हर्षवर्धन, दूसरा नाम रविशंकर प्रसाद, और तीसरा नाम प्रकाश जावड़ेकर का रहा। कांग्रेस ने यह ट्वीट करते हुए लिखा - मटर छीलने और इस्तीफे मांगने में इतने मश्गूल थे कि बलि के बकरे बनना करना पड़ा कबूल। गौरतलब है कि इन तीनों नेताओं को मोदी मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान इस्तीफा देना पड़ा था। गजब बेइज्जती ऑफ द ईयर अवॉर्ड में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी का वीडियो लगाया गया, जिसमें पीएम मोदी कार से चल रहे हैं और सीएम योगी कार के पीछे पैदल चलते दिख रहे हैं। यह वीडियो हाल ही में सामने आया था। अड़ियल ऑफ इ ईयर अवॉर्ड कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिया गया। इस अवॉर्ड के साथ कांग्रेस ने कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए तोमर का जिक्र किया। कांग्रेस के इन अवॉर्ड्स की लिस्ट में पीएम मोदी को सेल्समैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया। एक दिन पहले ही कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत महज स्लोगन बनकर रह गए हैं...भारत निर्मित कोई कार ही नहीं है। पीएम मोदी के काफिले में स्कोर्पियों से शुरुआत हुई लेकिन उसके बाद वह कभी भारतीय कार में नहीं बैठे।
यह भी पढ़ें
अयोध्या में शाह बोले- अखिलेश की दूसरी पीढ़ी भी ट्रिपल तलाक पर कानून को हटा नहीं सकती
Exclusive Photos: पीएम मोदी के 21 यादगार फोटो, कभी आशीर्वाद लिया तो कभी हौसला बढ़ाते नजर आए