कोरोन टेस्ट से बचने देर शाम घर लौट रहे थे मजदूर, नदी में पलट गईं 2 नावें, 1 बच्चे की मौत, 7 लापता

Published : May 25, 2021, 01:12 PM IST
कोरोन टेस्ट से बचने देर शाम घर लौट रहे थे मजदूर, नदी में पलट गईं 2 नावें, 1 बच्चे की मौत, 7 लापता

सार

ओडिशा के मलकानगिरी जिले में सोमवार देर शाम सिलेरू नदी में दो नावों के पलट जाने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 7 मजदूर लापता हैं। ये कोरोना टेस्ट से बचने मजदूरी के बाद देर शाम घर लौट रहे थे। मंगलवार को इनकी तलाश के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया।  

मलकानगिरी, ओडिशा. जिले के चित्रकोंडा क्षेत्र में आंध्र प्रदेश की सीमा पर सिलेरू नदी में सोमवार देर शाम दो नाव पलट गई थीं। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 7 मजदूर लापता हैं। मंगलवार को इनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। चित्रकोंडा के तहसीलदार टी पद्मनाभ डोरा के अनुसार, कंधागुडा और गुंथगुडा गांव के 30 प्रवासी मजदूर दो नावों में बैठकर घर से काम करने तेलंगाना गए थे। ये लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट नहीं कराना चाहते थे। जबकि राज्य में एंट्री से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट करना अनिवार्य है। इसलिए ये देर शाम को घर लौट रहे थे।

बाकी लोग घर पहुंच गए, जबकि 11 लोग दो नावों से लौट रहे थे। तभी एक पोल से टकराकर एक नाव पलट गईं। दूसरी नाव में सवार लोग डूबते लोगों को बचाने कूद पड़े। बाद में ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने एक बच्चे का शव बरामद किया। तीन मजदूर तैरकर किनारे पर आ गए। लेकिन 7 लोग लापता हैं, जिनमें पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।
 

https://t.co/MyHZo2CW1i pic.twitter.com/7BGBi9N46E

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

9 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: तुर्कमान गेट हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट
‘हमारी एजेंसियों का इस्तेमाल…’ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा तगड़ा निशाना!