साइबर फ्रॉड का अजीब मामला- 1 पैसे ने शख्स के 10000 रुपए लुटने से बचाए, जानें पूरा वाकया

नोएडा में सुनील नाम के एक व्यक्ति के साथ चौंकानेवाली घटना घटी। बैंक में 1 पैसा कम रहने के कारण उसके 10000 रुपए फ्रॉड होने से बच गए। बैंक से जब अलर्ट मिला तो उसने साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसके अकाउंट में 9999.99 रुपए थे। 

नई दिल्लीः नोएडा से एक हैरत में डाल देनेवाला मामला सामने आया है। एक पैसे के कारण एक व्यक्ति के 10000 रुपए फ्रॉड (Cyber Fraud) से बच गए। एक रिपोर्ट के अनुसार ग्रेटर नोएडा के सुनील कुमार नाम के एक व्यक्ति ने गलती से अपने रिश्तेदार के बजाय गलत बैंक अकाउंट नंबर में 22,000 रुपये डाल दिए। यहां से उसकी परेशानी शुरू हुई। सुनील भी मानते हैं कि यह उनकी ही गलती थी। सुनील को अपने पैसे ट्रांसफर करते समय हुई गलती का एहसास हुआ और उसने तुरंत अपने बैंक को इसके बारे में सूचित किया। लेकिन जब उन्हें बैंक से कोई मदद नहीं मिली तो उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया और बैंक के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को टैग कर मदद मांगी। सुनील के ट्वीट को देख एक साइबर अपराधी ने उनसे संपर्क किया। उनसे एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। अपराधी ने वादा किया कि उनका रुपया वापस मिल जाएगा। लेकिन जालसाज फ्रॉड करने की जुगाड़ में लग गए।

1 पैसे कम पड़ने के कारण बच गए 10 हजार
जालसाजों ने सुनील से बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी। जैसे ही उन्हें बैंक अकाउंट की डिटेल मिली, तो उन्होंने 2000 रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन प्रयास विफल रहा। साइबर अपराधियों ने फिर कोशिश की और इस बार उन्होंने 10000 रुपये निकालने की कोशिश (Cyber Fraud With Noida man) की। प्रयास सफल हो जाता अगर 1 पैसे कम ना होते। सुनील के बैंक खाते में केवल 9,999.99 रुपये थे। इनसफिशियेंट बैलेंस का उनके पास बैंक से नोटिफिकेशन आया। अलर्ट मैसेज आते ही सुनील को पता चल गया कि वह साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस गया है। उसने नोएडा पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। 

Latest Videos

ऐसे साइबर अपराध से खुद को बचाएं
अगर आप भी ऑनलाइन लेन-देन करते हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। साइबर अपराधी सुनील जैसे ही पीड़ितों को अपना शिकार बनाते हैं। इसलिए बैंक द्वारा लोगों को सलाह दी जाती है कि कोई भी संदिग्ध ऐप डाउनलोड ना करें। अपने बैंक अकाउंट की डिटेल या इंफॉर्मेशन किसी के साथ शेयर न करें। यहां कुछ टिप्स दी गई है, जिनका उपयोग आप साइबर या ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Loan App: भारत में लोन ऐप के शिकंजे में आसानी से फंस रहे हैं लोग, जानिए क्या है इसका चीनी कनेक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts