सार

भारत में लोन ऐप के कारण कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में मुंबई की एक लड़की का मॉर्फ न्यूड फोटो ऐप के एजेंट्स ने वायरल कर दी थी। उसके बाद एफआईआर भी हुआ। लेकिन एक यही केस नहीं है। इंस्टेंट लोन लेने के चक्कर में कई लोग इसका शिकार हुए हैं। बड़ी बात यह है कि ये ऐप्स चीनी हैं। 

नई दिल्लीः लोन ऐप (Loan App) का जाल काफी खतरनाक होता जा रहा है। इसके चक्कर में मासूमों को फंसाया जा रहा है। आए दिन इससे जुड़ी कई घटनाएं सामने आ रही हैं। जरूरत पड़ने पर लोग लोन तो ले लेते हैं लेकिन उन्हें इसका खामियाजा चुकाना पड़ता है। इसका ब्याज इतना अधिक होता है कि एक महीने में ही लोन का अमाउंट 10 गुना तक हो जाता है। लोन चुकाने में देरी होती है तो रिकवरी एजेंट लोगों को परेशान करते हैं। अब मुंबई की एक लड़की को फंसाया जा रहा है। रिकवरी एजेंट ने उसकी मॉर्फ्ड न्यूड तस्वीर को उसके कॉन्टेक्ट के लोगों को भेज दी है। इसके लिए लड़की ने एफआईआर भी दर्ज कराया है। 

14 अलग-अलग नंबर से आते थे फोन
रिकवरी एजेंट ने मुंबई की 22 साल की एक लड़की ने क्रेडिटलोन (KreditLoan) ऐप से 5 हजार रुपए लिए थे। लेकिन उसे 3 हजार ही मिला। एक सप्ताह के अंदर ही लोन चुकाने की धमकी भरे फोन आने लगे। लड़की को आपत्तिजनक मैसेज भी आते थे। कुछ दिनों के बाद ऐप से लोन लेने के बाद वसूली के लिए रिकवरी एजेंट्स ने लड़की की मॉर्फ्ड न्यूड तस्वीरें उसके कॉन्टैक्ट में मौजूद लोगों को शेयर कर दीं। लड़की को 14 अलग-अलग मोबाइल नंबरों से आपत्तिजनक मैसेज भी भेजे गए थे। महिला ने इस मामले में एक FIR दर्ज कराई है। अब पुलिसवालों का कहना है कि ऐसे लोन ऐप का जाल चीन से जुड़ा है। क्योंकि ये ऐप चीन से डेवलप हुए हैं। 

अरबों रुपए का है धंधा
पुलिस की मानें तो देश में ऐसे लोन ऐप की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। यह धंधा अरबों रुपए का है। चीन से सारा धंधा चलता है। चीनी लोन ऐप के एजेंट्स क्रिप्टोकरेंसी के जरिये रुपया विदेश में बैठे सरगना को पहुंचाते हैं। जानकारी दें कि अप्रैल 2022 में ही दिल्ली पुलिस ने चीनी लोन ऐप फ्रॉड से जुड़े 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें एक महीला भी सामिल थी। पुलिस ने इंटरनेशनल सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था। पुलिस के अनुसार ऐप के एजेट रुपए देने के बाद रिकवरी के वक्त धमकी भी देते थे।

7 चीनी नागरिक हुए थे गिरफ्तार
पुलिस की मानें तो चीन के अलावा हॉन्गकॉन्ग,नेपाल और मॉरिशस जैसे जगहों में इन ऐप्स के आका बैठे हैं। दिल्ली में इसी तरह के उगाही के 8.25 करोड़ रपपए मिले थे। पिछले ही साल ED ने लोन फ्रॉड की जांच के दौरान पाया था कि ऐप्स के जरिए 1400 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन हुए हैं। पिछले साल ही दक्षिण भारत में इस फ्रॉड से जुड़े मामले में 7 चीनी नागरिकों समेत 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

क्या है चीनी लोन ऐप फ्रॉड
भारत में पिछले कुछ वर्षों में इंस्टेंट लोन देने का वादा करने वाले चीनी ऐप का धंधा बहुत तेजी से फला-फूला है। बिना KYC, बिना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के ये एप लोन दे देते हैं। इसी कारण इन ऐप्स की लोप्रियता बढ़ी है। एक रिपोर्च के अनुसार भारत में करीब 1050 इंस्टैंट लोन ऐप्स हैं, जिनके कामों में कई अनियमितता पाई गई। इनमें से करीब 750 ऐप्स अभी भी गूगल प्ले स्टोर पर हैं। इनमें से 300 ऐप्स की वेबसाइट हैं, जिसमें बहुत कम जानकारी दी गई है। वहीं केवल 90 ऐप्स का ही कोई फिजिकल एड्रेस मिला है। 

भारत में कोरना काल में तेजी से फैला लोन ऐप का धंधा
कोरोना के कारण 2020 में देश में लोगों की आर्थिक हालत डगमगा गई थी. कई बिजनेस चौपट हुईं, कई नौकरियां गईं। ऐसे में रुपयों की तंगी के कारण लोग इंस्टेंट लोन की तरफ मुड़े। छोटी रकम के लिए लोगों ने इन ऐप्स से लोन लेना शुरू कर दिया। लेकिन इसकी ब्याज दर बहुत ज्यादा होती है। कई बार 200% से 500% तक की ऊंची ब्याज दर लोगों से वसूली जाती है। बिना डॉक्यूमेंट और वेरिफिकेशन के तुरंत लोन पाने के लालच में लोग इन ऐप्स से लोन लेने लगे थे। यहीं से शुरू हो गया था ब्लैकमेंलिंग और टॉर्चर का खेल। कोरोना से पहले भी यह मकर जाल फैला था, लेकिन कोरोना में ज्यादा फैल गया। लोन का पैसा लौटा देने के बाद भी ये कंपनियां और पैसा देने के नाम पर उस व्यक्ति को ब्लैकमेल करने लगती है। उसे और उसके परिजनों को धमकी भरे कॉल किए जाते हैं।

गूगल प्ले स्टोर से हटेंगे ये 15 लोन एप्स
लोन इंडिया, कैश लोन, कैश एडवांस, कोष, यश कैश, हैंडी लोन, रूपीज लैंड, मैजिक लोन, क्रेडिट किंग, मोबाइल कैश, अल्फा लोन्स, स्पीड लोन, अलेक्जेड्रिया लोन, कोको, जेनकॉइन

क्यों भारत में तेजी से फैला लोन ऐप का जाल

कोरोना काल में भारत में तेजी से फैला लोन ऐप का जाल
कोरोना की वजह से तंगी हालत में थे लोग
आर्थिक मदद के लिए लेते थे लोन एप्स का सहारा
बिना किसी गारंटी के ऐप्स दे देते हैं इंस्टेंट लोन
बैंक से कम वक्त और टेंशन बिना मिलता है लोन

लोन ऐप्स के फ्रॉड से ऐसे बचें

किसी भी लोन ऐप पर अपना KYC अपडेट ना करें
बिना जानकारी के किसी भी लोन ऐप से लोन ना लें
बैंकों से लोन लेना काफी सुरक्षित
धोखा हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें
लोन ऐप के एजेंट कर रहे हैं तंग तो तुरंत रुपया ना दें
RBI को इसकी सूचना दें

RBI ने लोन ऐप्स के लिए दी थी चेतावनी
आरबीआई ने इन लोन ऐप्स कते बारे में चेतावनी भी जारी की थी कि ऐसे इल्लिगल लोन ऐप्स से दूर रहें। इंस्टेंट लोन देने के नाम पर आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। लोन ऐप आप पर ब्याज का रकम ना चुकाने को लेकर बार-बार रुपए एंठ सकते हैं। RBI ने लोगों से अपील की थी कि वे किसी अनजान व्यक्ति, अनवेरिफाइड/अनऑथराइज्ड ऐप्स के साथ अपने KYC न शेयर करें। अगर कोई संदिग्ध बातें लगे तो तुरंत पुलिस को और आरबीआई को सुचित करें। RBI इन लोन बांटने वाले ऐप्स के फंड के सोर्स की जानकारी जुटा रहा है, लेकिन इस मामले पर इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

फ्रॉड को रोकने के लिए बनना चाहिए नियम
डिजिटल लेंडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (DLAI) ने कहा था कि इस तरह के फ्रॉड को रोकने के लिए एक नियम बनना चाहिए। इस नियम के तहत 60 दिनों से कम के शॉर्ट टर्म लोन को मंजूरी नहीं दी जानी चाहिए। लोन लेनेवाले ग्राहक को लोन का ब्याज दर और अंतिम भुगतान की जानकारी देना जरूरी हो। एक्सपर्ट्स के अनुसार बिना जानकारी के किसी भी ऐप से लोन लेने से बचना चाहिए। साथ ही इन ऐप्स को इंस्टॉल करते समय कॉन्टैक्ट्स, इमेज, लोकेशन जैसे परमिशन नहीं देना चाहिए।