'ऑपरेशन गंगा' ने पड़ोसी मुल्कों के स्टूडेंट्स की भी बचाई जान, पाकिस्तानी अस्मा बोलीं-'थैंक्यू मोदी'

रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) का 9 मार्च को 14वां दिन है। इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी के लिए चलाया जा रहा ऑपरेशन गंगा(Operation Ganga) पड़ोसी मुल्कों के स्टूडेंट्स के लिए भी मददगार साबित हुआ है। ऑपरेशन गंगा ने जब एक पाकिस्तानी स्टूडेंट को बचाया, तो वो भावुक होकर बोली-जल्द हम अपने परिवार से मिलेंगे। उसने PM मोदी को धन्यवाद भी कहा। 
 

नई दिल्ली. रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) का 9 मार्च को 14वां दिन है। इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी के लिए चलाया जा रहा ऑपरेशन गंगा(Operation Ganga) पड़ोसी मुल्कों के स्टूडेंट्स के लिए भी मददगार साबित हुआ है। ऑपरेशन गंगा ने जब एक पाकिस्तानी स्टूडेंट को बचाया, तो वो भावुक होकर बोली-जल्द हम अपने परिवार से मिलेंगे। उसने PM मोदी को धन्यवाद भी कहा। इस बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग(Xi Jinping) ने यूक्रेन की स्थिति पर दु:ख जताते हुए युद्ध रोकने की अपील की है।

pic.twitter.com/j8mffILF2A

Latest Videos

Operation Ganga: 18 हजार से अधिक छात्रों की वापसी
यूक्रेन के पूर्वोत्तर क्षेत्र सुमी(City in Ukraine) में फंसे 700 भारतीय छात्रों को सुरक्षित कॉरिडोर खुलने के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है। इसके अलावा पड़ोसी देशों के कुछ छात्र भी इसके तहत लाए गए हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने ऑपरेशन गंगा(Operation Gang) के तहत बांग्लादेशी नागरिकों को बचाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( PM Modi) को धन्यवाद कहा है। भारत ने अपने नागरिकों के साथ इस ऑपरेशन के जरिये 9 बांग्लादेशियों के अलावा नेपाल और ट्यूनेशियाई छात्रों को भी यूक्रेन से निकाला है। इनमें एक पाकिस्तान की अस्मा शफीक भी रहीं। भारत ने 20 हजार भारतीयों को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया है। अब तक 18 हजार से ज्यादा भारतीयों की वापसी हो चुकी है। इस बीच यूक्रेन के बॉर्डर पर पहुंचे अधिकारियों ने पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और अन्य देशों के स्टूडेंट्स को भी वॉर जोन से निकलने में मदद की। 

यह भी पढ़ें-'ऑपरेशन गंगा' ने भारतीयों सहित बांग्लादेशी छात्रों को भी यूक्रेन से निकाला,शेख हसीना बोलीं-'थैंक्यू मोदी'

वीडियो के जरिये मोदी को कहा शुक्रिया
अस्मता शफीक ने यूक्रेन से अपनी सुरक्षित वापसी के लिए भारत को शुक्रिया कहा है। अस्मा ने एक वीडिया संदेश के जरिये कहा कि उन्हें भारतीय अधिकारियों ने बचा लिया। वे कहते सुनी गईं कि पश्चिमी यूक्रेन के रास्ते में हैं। बहुत जल्द उनका अपने परिवार से मिलना होगा। बता दें कि पाकिस्तान के कई छात्रों ने भारतीय तिरंगे का सहारा लेकर वहां से निकलने में सफलता पाई थी। एक पाकिस्तानी छात्रा ने यहां तक कहा था कि‘हमसे बेहतर तो इंडिया है। 

यह भी पढ़ें-गोलीबारी और बम धमाकों के बीच सैनिक प्रेमी कपल ने की शादी, 22 साल पुरानी है इनकी लवस्टोरी

17400 से अधिक भारतीयों को वापस लाया जा चुका है
भारतीय नागरिकों के बचाव व राहत के लिए, 'ऑपरेशन गंगा' के तहत यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 7 विशेष नागरिक उड़ानों द्वारा बीते दिन 1314 भारतीयों को वापस लाया गया। इसके साथ ही, 22 फरवरी, 2022 को विशेष उड़ानों के शुरू होने के बाद से अब तक 17400 से अधिक भारतीयों को वापस लाया जा चुका है। 73 विशेष नागरिक उड़ानों द्वारा वापस  लाये गए भारतीयों की संख्या 15,206 हो गई है। 

यह भी पढ़ें-Russia Ukraine War: 7 साल की पोती को आंखों के सामने तड़प-तड़पकर मरते देख भी कुछ न कर सका दादा

14 दिन हो गए युद्ध को
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) का 9 मार्च को 14वां दिन है। 24 फरवरी, 2022 इतिहास में एक विध्वंसक निर्णय के लिए जाना जाएगा। इसी दिन भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया था। इसके बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर हवाई हमले शुरू कर दिए। इन हमलों बाद यूक्रेन की राजधानी कीव(Kyiv) के अलावा खार्किव, मारियुपोल और ओडेसा(Kharkiv, Mariupol and Odessa) में बर्बादी के मंजर दिखाई देने लगे हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी