Operation Kaveri: दिल्ली पहुंचते ही लगे 'पीएम मोदी जिंदाबाद'- 'भारतीय सेना जिंदाबाद' के नारे, सूडान से लौटे लोग बोले- भारतीय होने पर गर्व

Published : Apr 26, 2023, 10:31 PM ISTUpdated : Apr 27, 2023, 09:45 AM IST
Operation Kaveri

सार

सूडान में फंसे 367 भारतीयों को लेकर सऊदी अरब एयरलाइंस की फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया। दो C-130J विमान ने पोर्ट सूडान से 256 भारतीयों को जेद्दाह पहुंचाया।

नई दिल्ली। सूडान (Sudan crisis) में फंसे 367 लोगों को लेकर एक कमर्शियल प्लेन बुधवार रात को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। सऊदी अरब एयरलाइंस की फ्लाइट ने जेद्दाह के किंग अब्दुलअजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोपहर 1 बजकर 56 मिनट पर टेकऑफ किया। विमान ने रात 9 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैडिंग की। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही लोगों ने पीएम मोदी जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए।

सूडान में सेना और अर्थ सैनिक बल (Rapid Support Forces) के बीच लड़ाई चल रही है। इसके चलते वहां रहे रहे 3000 से अधिक लोग फंस गए हैं। इन्हें सुरक्षित भारत लाने के लिए सरकार ऑपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) चला रही है। सूडान में फंसे लोगों को पहले सऊदी अरब के जेद्दाह लाया जा रहा है। यहां से उन्हें भारत भेजा जा रहा है।

दो C-130J ने 256 भारतीयों को जेद्दाह पहुंचाया

सूडान से बुधवार शाम तक 534 भारतीयों को निकाल लिया गया है। भारतीय वायु सेना के दो ट्रांसपोर्ट विमान C-130J और इंडियन नेवी के दो युद्ध पोत आईएनएस सुमेधा व आईएनएस तेग को बचाव अभियान में लगाया गया है। बुधवार को दो C-130J विमान ने पोर्ट सूडान से 256 भारतीयों को जेद्दाह पहुंचाया। इससे पहले आईएनएस सुमेधा से 278 भारतीयों को जेद्दाह पहुंचाया गया था।

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन कर रहे बचाव अभियान की निगरानी

भारत ने जेद्दाह में ट्रांजिट फैसिलिटी स्थापित की है। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन जेद्दाह में कैंप कर रहे हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया है कि पहले सी-130जे विमान से 121 यात्रियों को जेद्दाह लाया गया, जबकि दूसरे विमान से 135 यात्रियों को निकाला गया।

यह भी पढ़ें- Operation Kaveri: सूडान में लौटे भारतीय ने सुनाई आंखों देखी खौफनाक कहानी, कहा- 'वे हमारी कंपनी में घुसे और फायरिंग कर दी, सबकुछ तबाह हो गया'

जेद्दाह भेजा गया वायुसेना का C-17 ट्रांसपोर्ट विमान

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वायुसेना का एक C-17 ट्रांसपोर्ट विमान बुधवार को जेद्दाह के लिए रवाना हुआ है। इसकी मदद से जेद्दाह से लोगों को मुंबई लाया जाएगा। गुरुवार सुबह तक विमान के मुंबई लौटने की उम्मीद है। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के अनुसार सूडान में सेना और अर्थसैनिक बल के बीच लड़ाई में अब तक 459 लोग मारे गए हैं और 4,000 से अधिक घायल हुए हैं।

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग