Operation Sindhu: पहली फ्लाइट दिल्ली पहुंची, ईरान ने खोला एयरस्पेस, 1000 भारतीयों की वतन वापसी शुरू

Published : Jun 20, 2025, 08:02 PM ISTUpdated : Jun 21, 2025, 12:16 AM IST
Israel Iran War

सार

Operation Sindhu: ईरान-इज़राइल संघर्ष के बीच फंसे भारतीयों की घर वापसी का रास्ता खुला। ईरान ने विशेष रूप से एयरस्पेस खोला, माशहद से पहली फ्लाइट आज दिल्ली पहुंचेगी। जानिए MEA, भारतीय दूतावास और छात्रों की रेस्क्यू से जुड़ी हर जानकारी।

Iran-Israel War: ईरान और इज़राइल के बीच जारी संघर्ष के बीच फंसे लगभग 1,000 भारतीय नागरिकों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंधु (Operation Sindhu)' के तहत ईरान ने अपवादस्वरूप अपना एयरस्पेस खोला है जिससे भारतीयों की सुरक्षित निकासी शुरू हो गई है। शुक्रवार को भारतीयों को लेकर पहली फ्लाइट दिल्ली पहुंची।

माशहद से दिल्ली के लिए महन एयर की पहली फ्लाइट पहुंची

विदेश मंत्रालय के अनुसार, ईरानी एयरलाइन महन एयर (Mahan Air) को विशेष रूप से चार्टर किया गया है जो माशहद (Mashhad) से उड़ानें संचालित करेगी। पहली फ्लाइट शुक्रवार रात दिल्ली (Delhi) एयरपोर्ट पर उतरी है।

ईरान-इज़राइल टकराव के कारण छात्रों और नागरिकों में बढ़ी थी चिंता

ईरान के विभिन्न हिस्सों में रह रहे भारतीय छात्र और नागरिक, खासकर माशहद और तेहरान में, हवाई मार्ग बंद होने के कारण फंसे हुए थे। एक भारतीय छात्र ने फोन पर NDTV को बताया: कई छात्र मानसिक तनाव में थे, पासपोर्ट और वीज़ा संबंधित समस्याएं भी सामने आईं।

MEA और भारतीय दूतावास की त्वरित कार्रवाई

भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने 24x7 कंट्रोल रूम और इमरजेंसी हेल्पलाइन शुरू की है ताकि फंसे हुए नागरिकों को सहायता दी जा सके। MEA प्रवक्ता ने प्रेस को बताया: हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

110 छात्रों को पहले ही आर्मीनिया के रास्ते निकाला गया

कुछ दिन पहले भारतीय दूतावास, तेहरान (Indian Embassy in Tehran) की मदद से 110 छात्रों को आर्मीनिया के रास्ते बॉर्डर पार कराया गया, जहां से उन्हें विशेष फ्लाइट से नई दिल्ली लाया गया। एक दूतावास अधिकारी ने बताया: हमने सभी छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन और ईरानी अधिकारियों के साथ मिलकर कार्य किया।

इमरजेंसी हेल्पलाइन

अगले कुछ दिनों में माशहद से कई और उड़ानों के संचालन की योजना है। MEA ने सभी फंसे हुए नागरिकों से दूतावास से संपर्क में रहने और हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करने की अपील की है।

इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर: +98-912-807-7014, +98-912-831-0106

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे