
F-35B Fighter Jet Thiruvananthapuram: अमेरिका में निर्मित और ब्रिटेन की रॉयल नेवी (Royal Navy) का सबसे एडवांस्ड और महंगा लड़ाकू विमान F-35B Lightning II Stealth Fighter बीते 6 दिनों से केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर खड़ा है। तकनीकी खराबी के कारण आपात लैंडिंग के बाद से यह विमान सुरक्षा घेरे में खड़ा है लेकिन हैरानी की बात यह है कि ब्रिटिश नौसेना ने इसे हैंगर में शिफ्ट करने से साफ इनकार कर दिया है।
Air India की ओर से विमान को हैंगर में ले जाकर सुरक्षित रखने का प्रस्ताव दिया गया था लेकिन ब्रिटेन ने इसे अस्वीकार कर दिया। इसकी वजह यह है कि F-35B में अत्यंत संवेदनशील और 'protected technologies' मौजूद हैं जिन्हें सार्वजनिक तौर पर उजागर करना ब्रिटेन नहीं चाहता।
इस जेट में लगे hydraulic सिस्टम में तकनीकी खराबी आने के कारण इसे 14 जून को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी।
आपात स्थिति में पायलट ने हवाईअड्डे से संपर्क किया और बताया कि विमान में ईंधन की कमी (low fuel) है। इसके बाद भारतीय वायुसेना (IAF) ने पुष्टि की कि यह इमरजेंसी लैंडिंग थी और IAF आवश्यक तकनीकी सहयोग देगी।
ब्रिटेन की Royal Navy और विमानन इंजीनियरों की टीम लगातार इस जेट की मरम्मत में जुटी है लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। F-35B की सुरक्षा के लिए हवाईअड्डे पर कड़ी निगरानी और सुरक्षा घेरा बना दिया गया है।
यह F-35B, ब्रिटेन के HMS Prince of Wales Carrier Strike Group का हिस्सा है जो इन दिनों इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में तैनात है। कुछ दिन पहले इस समूह ने भारतीय नौसेना के साथ साझा नौसैनिक अभ्यास भी पूरा किया था। Royal Navy फिलहाल सार्वजनिक स्थान पर ही जेट को रिपेयर कर रही है। हालांकि, फाइनल इंस्पेक्शन के लिए वह इसे हैंगर में ले जाने पर विचार कर सकती है लेकिन अभी कोई पुख्ता फैसला नहीं लिया गया है।