मणिपुर हिंसा के पीड़ितों से I.N.D.I.A के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मिला, दु:ख-दर्द किया साझा, कल राज्यपाल से मिलेगा डेलीगेशन

मणिपुर में बीते दिन महीने से हिंसा जारी है। 3 मई को मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। संसद के मानसून सत्र के पहले महिलाओं को न्यूड परेड कराने और गैंगरेप का वीडियो सामने आने के बाद पूरे देश में आक्रोश है।

I.N.D.I.A MPs team in Manipur: I.N.D.I.A के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मणिपुर पहुंचा। दो दिनों से 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल, राज्य के हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर स्थितियों का आंकलन करेंगे। सबसे पहले सांसदों का दल चूराचांदपुर रिलीफ कैंप पहुंचा। यहां हिंसा पीड़ितों से मुलाकात कर उनके दर्द को बांटा। सांसदों ने दो टीमें बनाकर रिलीफ कैंप्स का दौरा किया।

डेलीगेशन ने शनिवार को कई रिलीफ कैंप्स का दौरा किया है। 21 सदस्यीय सांसदों के डेलीगेशन की दो टीमों में एक ने चुराचांदपुर में 2, इंफाल व मोइरांग में एक-एक राहत शिविरों का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि वह लोग चार राहत शिविरों का दौरा कर चुके हैं। पीड़ितों ने अपने दु:ख साझा किए हैं।हम अपनी दूसरी टीम से मिलेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे और कल हम राज्यपाल से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हम संसद में भी इनकी आवाज को पहुंचाएंगे।

Latest Videos

मणिपुर में बीते दिन महीने से हिंसा जारी है। 3 मई को मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। संसद के मानसून सत्र के पहले महिलाओं को न्यूड परेड कराने और गैंगरेप का वीडियो सामने आने के बाद पूरे देश में राज्य और केंद्र के खिलाफ आक्रोश है। मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराने के लिए संसद के दोनों सदन में विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वत: संज्ञान में मामले को लेते हुए सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था।

विपक्षी प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मणिपुर

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल अब मणिपुर हिंसा की वस्तुस्थिति का आंकलन करने पहुंचा है। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के अलावा अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी की सुष्मिता देब, झामुमो की महुआ मांझी, डीएमके नेता कनिमोई, डी रविकुमार, राजद के मनोज कुमार झा, केके सुरेश, एनसीपी के नेता मोहम्मद फैजल, आरएलडी के जयंत चौधरी, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन और वीसीके केटी थिरूमावलावन शामिल हैं। जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, एए रहीम, सपा के जावेद अली खान, अनिल प्रसाद हेगड़े, माकपा के संदोश कुमार, आईयूएमएल के मो. बशीर, आप के सुशील, उद्धव गुट के अरविंद सावंत और कांग्रेस की फूलो देवी नेताम शामिल हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News