
New Alliance. विपक्षी दलों ने नया गठबंधन लिया है, जिसे इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस यानि I-N-D-I-A ना दिया गया है। अब इस नाम को लेकर दिल्ली के बाराखंभा पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह शिकायत अवीनीश मिश्र नामक व्यक्ति ने दर्ज कराई है और सभी 26 राजनैतिक दलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। शिकायत में यह दावा किया गया है कि इंडिया नाम का इस्तेमाल सिर्फ फायदे की नीयत से नहीं किया जा सकता है। विपक्षी पार्टियों ने इस नाम के साथ नया टैगलाइन भी दिया है- जीतेगा भारत। कुल मिलाकर नाम की यह राजनीति आने वाले लोकसभा चुनावों तक जारी रहने वाली है। वहीं सोशल मीडिया पर 2024 का लोकसभा चुनाव एनडीए बनाम इंडिया ट्रेंड कर रहा है।
विपक्ष के 26 दलों के खिलाफ हुई शिकायत
अवीनीश मिश्रा ने जिन दलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उनमें कांग्रेस पार्टी के साथ ही आम आदमी पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल, तृणमूल कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, शिवसेना (उद्धव गुट), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल, अपना दल (कमेरावादी), नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, सीपीआईएम, सीपीआई, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, आरएसपी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, एमडीएमके, विदुथलाई चिरूथैगल काची, कोंगुनाड मक्कल देसिया काची, मणिथनेय मक्कल काची और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग जैसे राजनैतिक दल शामिल हैं।
क्या है I-N-D-I-A फुल फॉर्म
बेंगलुरू में संयुक्त विपक्ष की दो दिवसीय मीटिंग के अंतिम दिन नए गठबंधन का नाम I-N-D-I-A रखा गया। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि विपक्षी फ्रंट का नाम INDIA रखा गया है। उन्होंने नाम की मीनिंग I-इंडियन, N- नेशनल, D- डेवलपमेंटल, I- इंक्लूसिव, A- एलायंस। यानि इंडिया का मतलब- इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस बताया। यह पहले ही सुझाव आया था कि विपक्षी फ्रंट के नाम में इंडिया होना चाहिए। हालांकि बिहार के चीफ मीनिस्टर नितीश कुमार इसमें संसोधन चाहते थे लेकिन अब 2024 का लोकसभा चुनाव एनडीए बनाम इंडिया बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने I-N-D-I-A को एंटी इंडिया बताया, ममता-राहुल से पूछा यह सवाल?
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.