लोकसभा में राहुल गांधी तोड़ते रहे नियम, रुल्स गिनाते रहे सरकार के सांसद

Published : Jul 01, 2024, 07:35 PM ISTUpdated : Jul 03, 2024, 04:24 PM IST
Rahul Gandhi ka Bhashan

सार

विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी सोमवार को पहली बार लोकसभा में बोले। इस दौरान उन्होंने नियम-कायदों की परवाह किए बिना सरकार पर हमलों की बौछार कर दी। 

नई दिल्ली। विपक्ष के नेता बनने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को पहली बार लोकसभा में बोले। उन्होंने सरकार पर हमलों की बौछार कर दी। अग्निवीर योजना, किसान आंदोलन, एमएसपी, NEET पेपर लीक से लेकर हिंदुत्व और हिंसा समेत कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान सत्ता पक्ष के नेता राहुल गांधी को नियम गिनाते रहे, लेकिन वह बिना किसी की परवाह किए सारे नियम-कायदे तोड़ते गए।

राहुल गांधी ने कहा, "जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटा हिंसा, हिंसा, हिंसा। नफरत, नफरत, नफरत। असत्य, असत्य, असत्य। आप हिंदू हो ही नहीं।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे हिंदू समाज को हिंसक बताए जाने को बहुत गंभीर विषय बताया।

भूपेंद्र यादव बोले- राहुल गांधी ने नियम 349 और 352 का किया उल्लंघन

इसके बाद भाजपा सांसद व मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, "विपक्ष के नेता पहली बार इस सदन को संबोधित कर रहे हैं। मैं दो नियम रुल 349 और रुल 352 के संबंध में आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। सबसे पहले तो विपक्ष के नेता को बोलने का तरीका आना चाहिए। 349 के अनुसार अध्यक्ष की ओर पीठ कर बैठ नहीं सकते और न ही खड़े हो सकते हैं। वो लगातार आपकी तरफ पीठ कर खड़े हैं। नियमों के खिलाफ है। दूसरा रुल 352 का रुल टू यह कहता है कि किसी पर गलत व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाने हैं। इन्होंने पूरे हिंदू समाज पर आरोप लगाया है।"

राहुल गांधी ने अग्निवीरों की मौत होने पर मुआवजा नहीं दिए जाने की बात कही। इसपर रक्षा मंत्री ने कहा कि वह गलत बोल रहे हैं। अगर कोई अग्निवीर युद्ध में शहीद होता है या सीमा पर उसकी जान जाती है तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपए की मदद दी जाती है। इसी मामले में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा, "अध्यक्ष महोदय, यह विषय गंभीर है। रक्षा मंत्री विपक्ष के नेता ने बयान दिया है। इसपर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी दी है। राहुल गांधी ने कहा है कि रक्षा मंत्री के बोलने से क्या फर्क पड़ता है। विपक्ष के नेता इतना हल्का फुल्का बयान कैसे दे सकते हैं। इन्हें अपने बयान की पुष्टि करनी चाहिए। हमलोग भी नियम के मुताबिक अपना पक्ष रखेंगे।"

यह भी पढ़ें- लोकसभा में राहुल गांधी ने ऐसा क्या बोल डाला कि पीएम मोदी को बीच में खड़ा होना पड़ गया, देखें वीडियो

अमित शाह ने लोकसभा अध्यक्ष से कहा- हमें संरक्षित करिए

किसान आंदोलन पर बोलते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार एमएसपी नहीं दे रही है। सरकार किसानों को आतंकवादी बोलती है। इसपर कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि सरकार किसानों को एमएसपी दे रही है। किसानों से एमएसपी पर फसल की खरीद की जा रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मैं समझ रहा हूं कि विपक्ष के नेता के नाते ये पहली बार बोल रहे हैं। मगर ये नियमों के बाहर नहीं जा सकते। इन्होंने कहा है कि हम कहते हैं कि किसान आतंकवादी हैं। ये कैसे सदन में चल सकता है? आप एक तरफा नियमों के ऊपर जाकर उनको रियायत दे रहे हैं। हमें संरक्षित करिए, ऐसे नहीं चलता।

यह भी पढ़ें- सदन में रारः राहुल गांधी ने कहा- अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर, राजनाथ सिंह बोले- झूठ मत फैलाओ

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

8th Pay Commission Alert: 12 फरवरी को बड़ा टकराव, क्या और क्यों ठप हो जाएंगी सरकारी सेवाएं?
बिना बिजली-बिना मशीन! 40 रुपये का कार्ड बताएगा दूध असली है या नकली-UP के युवक का कमाल