सार

सशस्त्र बलों में प्रवेश के लिए केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना (Agniveer scheme) पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा में कहा कि यह यूज एंड थ्रो वाली योजना है। अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं मिलता।

 

नई दिल्ली। विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को लोकसभा में भाषण देते हुए तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निवीर योजना (Agniveer scheme) को लेकर नरेंद्र मोदी की सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने ऐसी बातें कहीं, जिसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष के नेता झूठ नहीं फैलाएं।

राहुल गांधी ने बताया कि एक अग्निवीर शहीद हुआ तो मैं उसके घर गया। उन्होंने कहा, "वह अग्निवीर लैंड माइन ब्लास्ट में शहीद हुआ था। मैं उसको शहीद कह रहा हूं। मगर हिंदुस्तान की सरकार उसको शहीद नहीं कहती। नरेंद्र मोदी उसे शहीद नहीं कहते। नरेंद्र मोदी उसे अग्निवीर कहते हैं। उस घर को पेंशन नहीं मिलेगी। उस घर को मुआवजा नहीं मिलेगा। शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा।"

 

 

अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, "बेचारे बैठे हुए थे। तीन बहनें थीं, एक साथ बैठी हुईं थीं, रो रहीं थीं। आम जवान को पेंशन मिलेगी। जरूर दुख होगा। मगर हिन्दुस्तान की सरकार आम जवान की मदद करेगी। मगर अग्निवीर को जवान नहीं कहा जाता। अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर। और आप उससे कहते हो, उसको आप छह महीने की ट्रेनिंग देते हो, दूसरी तरफ चीन के जवान को पांच साल की ट्रेनिंग मिलती है। राइफल लेकर उसके सामने खड़ा कर देते हो उसके दिल में भय पैदा करते हो। एक जवान और दूसरे जवान के बीच में फूट डालते हो। एक को पेंशन मिलेगी, दूसरे को नहीं। एक को शहीद का दर्जा मिलेगा, दूसरे को नहीं मिलेगा। और फिर अपने आप को देशभक्त कहते हो। ये कैसे देशभक्त हैं? फिल्म स्टार जैसी फोटो थी उस युवक की। मैं सोच रहा था देखो इस युवा ने जान दी।"

यह भी पढ़ें- लोकसभा में राहुल गांधी ने ऐसा क्या बोल डाला कि पीएम मोदी को बीच में खड़ा होना पड़ गया, देखें वीडियो

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले-झूठ बोलकर नहीं करें सदन को गुमराह

इतने में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपनी कुर्सी से उठे। उन्होंने कहा, “अध्यक्ष महोदय मैं अनुरोध करना चाहूंगा कि गलत बयानी कर सदन को गुमराह करने की कोशिश नहीं करें। युद्ध के दौरान या सीमाओं की सुरक्षा के दौरान हमारा कोई अग्निवीर जवान शहीद होता है तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता दी जाती है। इस प्रकार की गलत बयानी से सदन को गुमराह करने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।”

यह भी पढ़ें- गांधी मरे नहीं, जिंदा हैं...राहुल गांधी ने क्यों दिखाई भगवान शंकर की फोटो, Watch Video