राज्यसभा में विपक्ष ने अनुराग ठाकुर का किया विरोध, नायडू ने हंगामे पर जताई नाराजगी

Published : Mar 11, 2020, 02:17 PM IST
राज्यसभा में विपक्ष ने अनुराग ठाकुर का किया विरोध, नायडू ने हंगामे पर जताई नाराजगी

सार

जब ठाकुर दस्तावेज सदन के पटल पर रख रखे थे, कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी सदस्यों ने उनकी कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर शोर मचाना शुरू कर दिया।

नई दिल्ली. राज्यसभा में बुधवार को वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब विपक्ष ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनके एक कथित विवादास्पद बयान को लेकर टीका-टिप्पणी की।

विपक्ष ने ठाकुर के विवादास्पद बयान को लेकर किया विरोध

उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसी क्रम में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अनुपूरक अनुदान मांगें, 2019-20 से जुड़ा एक दस्तावेज सदन के पटल पर रखा। जब ठाकुर दस्तावेज सदन के पटल पर रख रखे थे, कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी सदस्यों ने उनकी कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर शोर मचाना शुरू कर दिया।

नायडू ने मामले पर जताई नाराजगी

नायडू ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसा कब तक चलेगा। शोर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा करना पीड़ादायक है। इसके बाद भी कांग्रेस के कुछ सदस्य बोलते रहे।

इस पर नायडू ने हंगामा कर रहे सदस्यों को कार्रवाई के लिए आगाह किया।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला