
INDIA meeting in Delhi: विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की मीटिंग की नई तारीख तय कर ली गई है। पांच राज्यों में चुनाव परिणाम के बाद गठबंधन दल पहली बार एक साथ बैठक करेंगे। INDIA की मीटिंग के एजेंड़े में राज्यों में सीटों का बंटवारा भी शामिल है। यह मीटिंग 19 दिसंबर को प्रस्तावित है। पांच राज्यों में चुनाव परिणाम आने के बाद पूर्व में बुलाई गई मीटिंग को पहले ही कैंसिल कर दिया गया था।
मध्य प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर आई तल्खी के बाद गठबंधन का भविष्य थोड़ा अधर में था लेकिन माना जा रहा है कि दोनों दलों ने आपसी मतभेद दूर कर लिया है। हालांकि, अधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया गया है।
कांग्रेस को तीन राज्यों में मिला है झटका
पांच राज्यों में हुए चुनाव में तीन हिंदी भाषी राज्यों में कांग्रेस को झटका लगा है। दो राज्यों छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस सरकार चली गई है जबकि मध्य प्रदेश में संभावित वापसी भी नहीं हो सकी। दरअसल, चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में पुन: कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही थी तो मध्य प्रदेश में बीजेपी के हाथ से कांग्रेस सत्ता छीनती दिख रही थी। राजस्थान में भी कांटे का संघर्ष देखा जा रहा था। हालांकि, चुनाव परिणाम सामने आया तो कांग्रेस को झटका लगा। कांग्रेस शासित दोनों राज्य हाथ से निकल गए तो मध्य प्रदेश में भी प्रदर्शन बेहद खराब रहा। तीनों राज्यों में बीजेपी ने सरकार बना ली। केवल तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाने में सफल रही।
रिजल्ट आने के तुरंत बाद मीटिंग हुई थी कैंसिल
चुनाव परिणाम आने के बाद इंडिया की मीटिंग बुलाई गई थी। लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बिहार सीएम नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई नेताओं ने मीटिंग में नहीं आने का संकेत दिया था तो मीटिंग को कैंसिल कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.