INDIA की 19 दिसंबर को प्रस्तावित: सपा और कांग्रेस के बीच आई तल्खी के बाद पूर्व में बुलाई गई मीटिंग हो गई थी कैंसिल

यह मीटिंग 19 दिसंबर को प्रस्तावित है। पांच राज्यों में चुनाव परिणाम आने के बाद पूर्व में बुलाई गई मीटिंग को पहले ही कैंसिल कर दिया गया था।

 

INDIA meeting in Delhi: विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की मीटिंग की नई तारीख तय कर ली गई है। पांच राज्यों में चुनाव परिणाम के बाद गठबंधन दल पहली बार एक साथ बैठक करेंगे। INDIA की मीटिंग के एजेंड़े में राज्यों में सीटों का बंटवारा भी शामिल है। यह मीटिंग 19 दिसंबर को प्रस्तावित है। पांच राज्यों में चुनाव परिणाम आने के बाद पूर्व में बुलाई गई मीटिंग को पहले ही कैंसिल कर दिया गया था।

मध्य प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर आई तल्खी के बाद गठबंधन का भविष्य थोड़ा अधर में था लेकिन माना जा रहा है कि दोनों दलों ने आपसी मतभेद दूर कर लिया है। हालांकि, अधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया गया है।

Latest Videos

कांग्रेस को तीन राज्यों में मिला है झटका

पांच राज्यों में हुए चुनाव में तीन हिंदी भाषी राज्यों में कांग्रेस को झटका लगा है। दो राज्यों छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस सरकार चली गई है जबकि मध्य प्रदेश में संभावित वापसी भी नहीं हो सकी। दरअसल, चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में पुन: कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही थी तो मध्य प्रदेश में बीजेपी के हाथ से कांग्रेस सत्ता छीनती दिख रही थी। राजस्थान में भी कांटे का संघर्ष देखा जा रहा था। हालांकि, चुनाव परिणाम सामने आया तो कांग्रेस को झटका लगा। कांग्रेस शासित दोनों राज्य हाथ से निकल गए तो मध्य प्रदेश में भी प्रदर्शन बेहद खराब रहा। तीनों राज्यों में बीजेपी ने सरकार बना ली। केवल तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाने में सफल रही।

रिजल्ट आने के तुरंत बाद मीटिंग हुई थी कैंसिल

चुनाव परिणाम आने के बाद इंडिया की मीटिंग बुलाई गई थी। लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बिहार सीएम नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई नेताओं ने मीटिंग में नहीं आने का संकेत दिया था तो मीटिंग को कैंसिल कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें:

अमित शाह पहले ही लिख चुके थे छत्तीसगढ़ में सरकार की स्क्रिप्ट, कुनकुरी में रैली में ही दे दिया था संकेत कि कौन होगा बीजेपी का सीएम

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde