वोट चोरी विवाद के बीच विपक्ष का बड़ा हमला, मुख्य चुनाव आयुक्त पर महाभियोग लाने की तैयारी में

Published : Aug 18, 2025, 12:24 PM IST
Rahul Gandhi

सार

Impeachment Motion Against CEC: बिहार चुनाव में सियासी घमासान तेज हो गया है। राहुल गांधी को हलफनामा दाखिल करने का नोटिस देने के बाद विपक्ष अब मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव की तैयारी में जुटा है। 

Impeachment Motion Against CEC: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष ने चुनाव आयोग के खिलाफ बड़ा हमला बोला है। विपक्षी दलों का कहना है कि आयोग ने SIR और वोट चोरी जैसे गंभीर मुद्दों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसी बीच आयोग ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को 7 दिन में हलफनामा पेश करने का निर्देश दिया है।

महाभियोग लाने की तैयारी में विपक्ष

अब ऐसे में विपक्ष एक नया कदम उठाने की तैयारी में है। खबर है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने पर विचार हो रहा है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद नासीर हुसैन ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी लोकतांत्रिक और संविधानिक सभी विकल्पों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “अभी तक महाभियोग पर चर्चा नहीं हुई है, लेकिन जरूरत पड़ी तो हम यह कदम भी उठा सकते हैं।”

 

 

ज्ञानेश कुमार ने विपक्ष के आरोपों को बताया था बेबुनियाद

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने विपक्ष के वोट चोरी जैसे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास इस बारे में कोई सबूत हैं, तो उन्हें 7 दिन के भीतर हलफनामा दाखिल करना चाहिए। अगर सबूत नहीं हैं, तो राहुल गांधी को लोगों को गुमराह करने के लिए माफी मांगनी होगी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में दो स्कूल और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी,पेरेंट्स से बच्चों को तुरंत घर ले जाने की अपील

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान