एक साल तक बहन से किया था रेप...अब रक्षाबंधन के ही दिन पापी भाई 20 साल के लिए गया जेल

Published : Aug 31, 2023, 09:06 AM ISTUpdated : Aug 31, 2023, 10:55 AM IST
court

सार

ओडिशा हाईकोर्ट (Orissa High Court) ने एक साल तक अपनी 14 साल की बहन के साथ रेप करने और उसे गर्भवती बनाने के मामले में दोषी व्यक्ति को मिली 20 साल जेल की सजा को बरकरार रखा है। इसके साथ ही उसपर 40 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। 

भुवनेश्वर। ओडिशा हाईकोर्ट (Orissa High Court) ने रक्षा बंधन के दिन एक अहम आदेश देते हुए एक पापी भाई को मिली 20 साल जेल की सजा को बरकरार रखा। इसके साथ ही कोर्ट ने 40 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। दोषी व्यक्ति को मलकानगिरी स्पेशल कोर्ट के जज ने मई 2018 से मई 2019 के बीच अपनी छोटी बहन के साथ रेप करने और उसे गर्भवती बनाने के लिए 20 साल जेल की सजा सुनाई थी। उसे पीड़ित लड़की को धमकाने के आरोप में भी दोषी पाया गया था।

दोषी व्यक्ति ने जिस दौरान बहन के साथ रेप किया उस वक्त उसकी उम्र 14 साल थी। हाईकोर्ट के जज एस के साहू ने इस बात पर अफसोस जताया कि उन्हें रक्षा बंधन के दिन ऐसे मामले का फैसला सुनाना पड़ा। जस्टिस साहू ने कहा, "इस मामले की सुनवाई करना और एक शुभ दिन पर फैसला सुनाना अफसोसनाक है। यह ऐसा दिन है जब एक भाई न केवल अपनी बहन की रक्षा करने का बल्कि अपनी आखिरी सांस तक उसका पालन-पोषण करने का भी वचन लेता है।"

यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर दुखद खबर: बेटी की सगाई से 4 दिन पहले पुलिसकर्मी पिता ने क्यों किया सुसाइड

दोषी व्यक्ति ने छोटी बहन से किया था बार-बार रेप

उस व्यक्ति को पहले मलकानगिरी स्पेशल जज की कोर्ट ने मई 2018 और मई 2019 के बीच अपने गांव में अपनी छोटी बहन के साथ बार-बार बलात्कार करने के लिए दोषी ठहराया था। उसे जनवरी 2020 में अपनी बहन को दूसरों को इसकी जानकारी नहीं देने के लिए धमकाने के लिए भी दोषी ठहराया गया था। लोअर कोर्ट के फैसले को दोषी व्यक्ति ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन उसे राहत नहीं मिली।

यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर भाई-बहन ने एक-दूसरे को दिया तोहफा, एक साथ दोनों बन गए सब इंस्पेक्टर

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को बांधी राखी, बोलीं- वे मेरे लिए भारत रत्न

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग