kumbh mela 2021 : कुंभ पर कोरोना का साया, पिछले 48 घंटे में हरिद्वार में 1000 लोग संक्रमित मिले

उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे कुंभ में भी कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक कंभ में बुधवार को सैकड़ों लोग संक्रमित पाए गए। अफसरों के मुताबिक, बड़ी संख्या में श्रद्धालु ना मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। 

देहरादून. उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे कुंभ में भी कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक कंभ में बुधवार को सैकड़ों लोग संक्रमित पाए गए। अफसरों के मुताबिक, बड़ी संख्या में श्रद्धालु ना मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। 

अफसरों के मुताबिक, पिछले 48 घंटे में हरिद्वार में 1000 से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। हरिद्वार में गंगा नदी पर ही कुंभ का आयोजन हो रहा है। देश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित होती जा रही है। वहीं, लोग चुनावी रैलियों और कुंभ के आयोजन को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। 

Latest Videos

कोरोना के बावजूद बड़ी संख्या में जुट रहे श्रद्धालु 
इससे पहले बुधवार को राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए हाईस्कूल की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है। वहीं, कोरोना के बावजूद कुंभ में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे हैं। यहां बुधवार को तीसरे शाही स्नान के लिए लोग सोमवार और मंगलवार से ही पहुंचने लगे थे। 

'विश्वास सबसे बड़ी चीज है'
समाचार एजेंसी एएफपी से बातचीत में कुंभ मेला आयोजन करने वाली समिति के एक सदस्य ने कहा, हमारा विश्वास हमारे लिए सबसे बड़ी चीज है। हमारे कठोर विश्वास के चलते ही इतने लोग गंगा में डुबकी लगाने आ रहे हैं। लोगों का विश्वास है कि गंगा मैया उन्हें इस महामारी से बचा लेंगी। 
 
दो दिन में 50 हजार लोगों का किया गया टेस्ट
हरिद्वार में पिछले 2 दिन में 50,000 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। सोमवार को 408, जबकि मंगलवार को 594 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं, पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संक्रमित पाए जाने के बाद खुद को आईसोलेट कर लिया है। 
 
केसों के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत
भारत में हर रोज 1.5 लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं। इसी के साथ भारत ब्राजील को पीछे छोड़कर दूसरा सबसे संक्रमित देश बन गया है। यहां पिछले 24 घंटे में 184,000 लोग संक्रमित हुए हैं। यह एक दिन में सबसे ज्यादा केस हैं।

भारत में अब तक 1.37 करोड़ केस सामने आए हैं। इनमें से 1.23 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.7 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। अगर दुनियाभर की बात करें, तो अब तक 13.7 करोड़ केस आ चुके हैं। इनमें 7.82 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 29.6 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts