भारत द्वारा पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने के कुछ दिनों बाद ही बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना की जानकारी के अनुसार, 27-28 अप्रैल 2025 की रात को, पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने कुपवाड़ा और पुंछ जिलों के विपरीत क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा के पार बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद भारतीय सेना (Indian Army) ने गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया और अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।