Kashmir में ही घूम रहे पहलगाम आतंकी हमले के ‘भेड़िए’, 9 दिन बाद भी पकड़ से दूर

Published : May 01, 2025, 06:53 PM IST
Tension in Pahalgam | Security Tightened After Attack Alert #CCTV

सार

pahalgam terror attack aftermath: पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोषों की हत्या के 9 दिन बाद भी चारों आतंकी कश्मीर के जंगलों में छिपे हैं। मोदी ने सेना को जवाबी कार्रवाई की अनुमति दी है। जानिए जांच में क्या खुलासा हुआ। 

Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। आतंकियों की इस बर्बरता के 9 दिन हो गए लेकिन अभी तक वे फरार हैं। अब सूचना आ रही है कि पहलगाम के आतंकी भेड़िए घाटी में ही घूम रहे हैं। सेना और पुलिस की भारी सर्च ऑपरेशन के बावजूद चारों हमलावर अभी तक शिकंजे में नहीं कसे जा सके हैं। NIA सूत्रों के अनुसार, ये आतंकी ‘आत्मनिर्भर’ हैं, यानि अपने साथ राशन और तकनीकी उपकरण लेकर निकले थे। इनके पहलगाम के घने जंगलों में छिपे होने की आशंका जतायी जा रही।

एनआईए ने किया बड़ा खुलासा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बताया कि हमलावर हमले से कम से कम 48 घंटे पहले बाइसरण घाटी (Baisaran Valley) में मौजूद थे। ये इलाका खूबसूरत और लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट है लेकिन हमले वाले दिन वहां सेना की कोई खास मौजूदगी नहीं थी। इससे पहले आतंकियों ने अरु और बेटाब घाटियों की रेकी की थी लेकिन सुरक्षा के चलते उन्होंने बाइसरण को चुना।

सेना को मिली खुली छूट, पाकिस्तान पर कड़ी चेतावनी

हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक हाईलेवल मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल और CDS जनरल अनिल चौहान के साथ मिलकर समीक्षा की। पीएम ने सेना को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वह जवाबी सैन्य कार्रवाई (Military Response) की पूरी तैयारी करे।

आतंकी टेक्निकली एक्सपर्ट

खुफिया एजेंसियों को शक है कि आतंकियों के पास एडवांस सेटेलाइट फोन और बिना SIM वाले एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन डिवाइस थे जिससे उनका ट्रैक करना बेहद मुश्किल हुआ। कम से कम तीन सैटेलाइट फोन इस्तेमाल में लाए गए।

‘गो एंड टेल मोदी’: महिला से आतंकियों की बर्बरता

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकियों ने पुरुष पीड़ितों को इस्लामी आयतें सुनाने को कहा और न सुनाने पर उन्हें पॉइंट-ब्लैंक रेंज से गोली मारी। एक पीड़िता के अनुसार, उसके पति की हत्या के बाद एक आतंकी ने कहा कि जा, मोदी को बता देना।

पीड़ितों में थे नेवी अफसर और नेपाली नागरिक

26 मृतकों में एक भारतीय नेवी अधिकारी भी शामिल थे जो अपनी नई शादी के बाद हनीमून पर आए थे। एक बुजुर्ग आंध्र प्रदेश से थे, तो एक अन्य कर्नाटक के पारिवारिक व्यक्ति थे जो रहम की भीख मांगते रहे।

कूटनीतिक और जल कूटनीति पर भारत का पलटवार

भारत ने हमले के बाद पाकिस्तान के नागरिकों को निष्कासित किया और सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) को निलंबित कर दिया। जवाब में पाकिस्तान ने भी भारतीयों को निष्कासित कर दिया और शिमला समझौता (Simla Agreement) रद्द कर दिया। दोनों देशों ने एक-दूसरे के विमानों के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल
Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री