जब सैयद अकबरुद्दीन ने जीता पत्रकारों का दिल, उस वक्त पाक विदेश मंत्री अपनी ही मीडिया पर भड़क रहे थे

संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने जम्मू-कश्मीर को लेकर एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी। कश्मीर मुद्दे पर उसे सिर्फ चीन का समर्थन मिला। यूएन में बंद दरवाजे में हुई बैठक के बाद एक शख्स ऐसे हैं, जिन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

नई दिल्ली. संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने जम्मू-कश्मीर को लेकर एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी। कश्मीर मुद्दे पर उसे सिर्फ चीन का समर्थन मिला। यूएन में बंद दरवाजे में हुई बैठक के बाद एक शख्स ऐसे हैं, जिन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। हम बात कर रहे हैं यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन की। जिनकी हाजिर जवाबी, कूटनीतिक जवाब और तथ्यों ने पाकिस्तान के पत्रकारों को भी निरुत्तर कर दिया। लेकिन दूसरी ओर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी अपनी ही मीडिया पर भड़क गए।

दरअसल, बैठक के बाद भारतीय राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा कि दोनों देशों के बीच बातचीत कब होगी। तो अकबरुद्दीन ने उस पत्रकार के पास जाकर दोस्ती का हाथ मिलाया। उन्होंने कहा कि मैं आपसे रूबरू होकर इसकी शुरुआत करता हूं।

Latest Videos

भारत से बातचीत के सवाल पर भड़के कुरैशी
जब अकबरुद्दीन कश्मीर मसले पर हाजिरजवाबी से पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उसी वक्त कुरैशी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान उनसे जब एक महिला पत्रकार ने पूछा कि दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए क्या आप भारतीय समकक्ष से बातचीत कर सकते हैं। इस सवाल पर कुरैशी ने कहा, आप यह मानती हैं कि मैं भारत से बातचीत करूं। जब वह कश्मीरियों को खंजर मार रह हैं, मैं उनसे बातचीत करूं। हरगिज नहीं। भारत जब तक कर्फ्यू नहीं हटाता। मैं उनसे बातचीत नहीं करूंगा। वे कातिल हैं। पाकिस्तान ने जितना सब्र दिखाया, इतना कभी नहीं हुआ।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद