पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में फिर किया सीजफायर उल्लंघन, भारतीय सेना कर रही जवाबी कार्यवाही

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान ने रविवार सुबह पुंछ जिले के मेनकोट सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी करके फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने गोलीबारी के साथ क्षेत्र में मोर्टार भी दागे हैं। भारतीय सैनिक सीमापार से होने वाली गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास पाकिस्तान (Pakistan) ने रविवार सुबह पुंछ जिले के मेनकोट सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी करके फिर संघर्ष विराम समझौते (Ceasefire Violation) का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने गोलीबारी के साथ क्षेत्र में मोर्टार भी दागे हैं। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि नियंत्रण रेखा की रक्षा कर रही भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और अब तक उल्लंघन में भारत की ओर किसी जवान के हताहत होने की सूचना नहीं है। पाकिस्तान की ओर से सुबह करीब सवा तीन बजे सीमापार से गोलीबारी की गई। भारतीय सैनिक सीमापार से होने वाली गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। 

पाकिस्तान लगातार सीमा पार से भारत में आतंकियों को भेजने की कोशिश करता रहता है। इस साल की शुरुआत के बाद से पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर संघर्ष विराम का दैनिक आधार पर उल्लंघन किया है, उसने एक ही दिन में एक से ज्यादा बार इन सेक्टरों में उल्लंघन किया है। इसीलिए हाल के दिनों में राज्य में आतंकियों से मुठभेड़ की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।  जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खात्मे के लिए पिछले कुछ समय से धरपकड़ अभियान चला रखा है। 

बता दें कि इस साल की शुरूआत से पाकिस्तान द्वारा एलओसी पर किए गए करीब 2750 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघनों में अब तक  25 से ज्यादा स्थानीय नागरिक मारे गए हैं और करीब 100 से ज्यादा घायल हो चुके हैं हैं।

2020 में संघर्ष विराम का उल्लंघन

जनवरी-367
फरवरी-366
मार्च-411
अप्रैल-387 
मई-382 
जून-114  

रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि केवल जून महीने में ही पाकिस्तान ने 411 बार सीजफायर का उल्लंघन किया। पिछले साल यानी की 2019 में कुल 3168 और 2018 में 1629 बार पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव