सूचना मंत्रालय ने पाकिस्तानी OTT प्लेटफॉर्म Vidly TV को किया ब्लॉक, भारत के खिलाफ किया जा रहा था दुष्प्रचार

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पाकिस्तानी OTT प्लेटफॉर्म Vidly TV को ब्लॉक कर दिया है। इससे भारत के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा था। OTT प्लेटफॉर्म का मकसद भारत सरकार के खिलाफ लोगों में नफरत को बढ़ावा देना था। 

नई दिल्ली। भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पाकिस्तानी OTT प्लेटफॉर्म Vidly TV को ब्लॉक कर दिया है। इसकी मदद से पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा था। मंत्रालय ने बताया कि Vidly TV के वेबसाइट, दो मोबाइल ऐप, चार सोशल मीडिया अकाउंट और एक स्मार्ट टीवी ऐप को ब्लॉक किया गया है। 

Vidly TV ने हाल ही में “Sevak: The Confessions” (सेवक: स्वीकारोक्ति) वेब-सीरीज रिलीज किया है। इस सीरीज द्वारा भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता, रक्षा, दूसरे देशों के साथ संबंध और सार्वजनिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। वेब-सीरीज के अब तक तीन एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। वेब-श्रृंखला का पहला एपिसोड 26.11.2022 को जारी किया गया।  26.11.2008 को मुंबई पर आतंकी हमला हुआ था।

Latest Videos

दिखाया जा रहा था भारत विरोधी कंटेंट
वेब-सीरीज में भारत विरोधी कंटेंट दिखाया जा रहा था। इसमें अशोक चक्र को जलता हुआ दिखाया गया है। वेब-सीरीज में भारत से जुड़ी संवेदनशील ऐतिहासिक घटनाओं को विकृत कर दिखाया जा रहा था। वेब सीरीज में ऑपरेशन ब्लू स्टार और उसके परिणाम, अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस, ईसाई मिशनरी ग्राहम स्टेन्स की हत्या, मालेगांव विस्फोट, समझौता एक्सप्रेस विस्फोट, सतलुज यमुना लिंक नहर से संबंधित नदी जल विवाद जैसे मामलों को गलत तरीके से दिखाया गया।

यह भी पढ़ें- रिकॉर्ड जीत के लिए PM नरेंद्र मोदी ने गुजरात की जनता को दिया धन्यवाद, मंच पर झुककर किया नमन

OTT प्लेटफॉर्म का मकसद भारत सरकार के खिलाफ लोगों में नफरत को बढ़ावा देना था। OTT प्लेटफॉर्म भारत के प्रति सिख समुदाय के बीच अलगाववाद और असंतोष को बढ़ावा दे रहा था। इसमें ऑपरेशन ब्लू स्टार को "निर्दोष सिखों" के "नरसंहार" के रूप में दिखाया गया। वेब-सीरीज का उद्देश्य भारतीय समुदायों के बीच नफरत और विभाजन के बीज बोना था।

यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगों के आरोपी जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद को मिली जमाानत, इस वजह से मिली स्पेशल कोर्ट ने दी राहत

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh