
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में पाक की ओर से की गई फायरिंग में एक कश्मीरी नागरिक की मौत हो गई और 5 के घायल होने की खबर है। कुपवाड़ा के माछिल में पाकिस्तान की ओर से सीज फायर का उलंघन किया गया है।
राज्य में आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद से लगातार आतंकी गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। तीन दिन से लगातार आतंकी हमले जारी हैं। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान की ओर से भी सीज फायर उलंघन की घटनाएं हो रही हैं।
सोमवार को भी दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने गोली मारकर पश्चिम बंगाल के पांच मजदूरों की हत्या कर दी थी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार आतंकवादियों के हमले में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हो गया। हमले में हताहत हुए सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के थे।
यह हमला उस दिन हुआ है जब यूरोपीय संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को प्राप्त विशेष राज्य का दर्जा वापस लिये जाने के बाद स्थानीय लोगों से बात करने और उनका अनुभव जानने के लिए कश्मीर की यात्रा पर है।
ट्रकवालों और मजदूरों को निशाना बना रहे आतंकवादी
अनुच्छेद 370 पर केंद्र के फैसले के बाद से आतंकवादी ट्रकवालों और मजदूरों खासकर उन लोगों को निशाना बना रहे हैं जो कश्मीर के बाहर से घाटी में आये हैं। सोमवार को उधमपुर जिले के एक ट्रक चालक को अनंतनाग में आतंकवादियों ने मार डाला था। पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों के निरसन की घोषणा के बाद आतंकवादियों के हमले में मारा जाने वाला यह चौथा ट्रक ड्राइवर था।
घाटी में लगातार हो रही आतंकी गतिविधियां
24 अक्टूबर को आतंकवादियों ने शोपियां जिले में दो गैर कश्मीरी ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर दी थी। 14 अक्टूबर को शोपियां जिले में ही दो आतंकवादियों ने राजस्थान पंजीकरण नंबर वाले एक ट्रक के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दो दिन बाद शोपियां जिले में ही आतंकवादियों के हमले में पंजाब के सेब व्यापारी चरणजीत सिंह की मौत हो गयी थी और संजीव घायल हो गया था। पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने छत्तीसगढ़ के एक ईंट भट्टा मजदूर की हत्या कर दी थी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.