
Pahalgam Attack: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में कहा है कि पाकिस्तान ने पहले आतंकवाद का समर्थन किया है लेकिन पाकिस्तान को अपनी गलती का अहसास है। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि दुनिया को पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध की आशंका से चिंतित होना चाहिए। एक ब्रितानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ युद्ध की स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है और अगर भारत पाकिस्तान पर कोई हवाई हमला करता है तो उसका पूरा जवाब दिया जाएगा।
पहलगाम पर हुए हमले और उसके बाद भारत की प्रतिक्रिया से जुड़े सवाल पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, “दिल्ली से जो प्रतिक्रिया आई हम उससे हैरान नहीं है। हम ये समझ पा रहे हैं कि पहलगाम में जो कुछ भी हुआ बस ‘स्टेज्ड’ है और इसका मकसद क्षेत्र में संकट पैदा करना है।” ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार ने आतंकवादी हमले की खुले शब्दों में निंदा की है।
ख्वाजा आसिफ ने कहा, “हमारी सरकार ने पहलगाम में हुए हमले की निंदा की है। आतंकवाद चाहे वो जिस भी रूप में हो उसकी सख्ती से आलोचना होनी चाहिए, पाकिस्तान खुद दशकों से आतंकवाद का पीड़ित रहा है। दुनिया में जितना आतंकवाद पाकिस्तान ने झेला है शायद ही किसी और ने झेला है फिर चाहे उसकी वजह 80 के दशक में अफगानिस्तान में छिड़ा युद्ध हो या फिर पिछले दशकों के दौरान हुई घटनाएं। हम जानते हैं कि आतंकवादी घटनाएं एक देश को कैसा दर्द देती हैं।”
ख्वाजा आसिफ ने हमले में पाकिस्तान के शामिल होने के आरोपों को नकारते हुए कहा कि जिस संगठन का नाम हमले के पीछे लिया जा रहा है उसका कोई वजूद नहीं है। ख्वाजा आसिफ ने कहा, “इस बार भी जिन लोगों पर आतंकवादी हमला करने के आरोप लगाए जा रहे हैं हमने पहले कभी उस संगठन का नाम नहीं लिया है। लश्कर-ए-तैयबा एक पुराना नाम है, ये संगठन अब खत्म हो चुका है।”
जब ख्वाजा आसिफ से पूछा गया कि पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को फंड और सहायता देता रहा है, आतंकवादियों को ट्रेनिंग देता रहा है तब उन्होंने कहा, “पाकिस्तान पर आरोप लगाना बहुत आसान है। जो भी इस क्षेत्र में हो रहा है उसका आरोप आसानी से पाकिस्तान पर लगाया जा सकता है। आज जिन आतंकवादी संगठनों का नाम लिया जा रहा है कभी वो अमेरिका के साथ उठते-बैठते थे। ये कई संगठन है। पाकिस्तान की तब की सरकारों ने गलती की होगी। अब पाकिस्तान में ऐसे किसी संगठन का वजूद नहीं है।”
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद भारत का बड़ा फैसला! पाकिस्तान से युद्धविराम समझौता रद्द करने की तैयारी
भारत की तरफ से किसी संभावित हमले के सवाल पर ख्वाजा आसिफ ने कहा, “ऐसा पहला भी हो चुका है। पुलवामा हमले के वक्त भी वो भी एक फाल्स फ्लैग ऑपरेशन था। भारतीय मीडिया में भी ऐसी खबरेें आई थी। पाकिस्तान की पुलवामा में भी कोई भूमिका नहीं थी। हमने तब भारत का विमान गिरा दिया था। एक गुडविल जेस्चर में भारत के पायलट को लौटा दिया था। अभी जो हमला हुआ है वह भारत के नियंत्रण वाले कश्मीर में हुआ है। वो हम पर आरोप लगा रहे हैं। ऐसे संगठन का नाम लिया जा रहा है जिसका कभी किसी ने नाम तक नहीं सुना है।”
क्या पाकिस्तान भारत की तरफ से संभावित हमले को लेकर चिंतित है, इसके जवाब में ख्वाजा आसिफ ने कहा, “हम चिंतित नहीं है, अगर बात लड़ाई तक पहुंचती है, भारत अगर हम पर हमला करता है तो हम उसका वैसे ही जवाब देंगे। इसे लेकर हमारे दिमाग में कोई शक नहीं है। ऐसा पहले भी हो चुका है।” पुलवामा में हुए हमले के लिए भारत पर ही जिम्मेदारी डालते हुए वो कहते हैं, “कश्मीर में जो हमला हुआ है उसके लिए भारत ही जिम्मेदार है। उन्होंने ऐसे हालात पैदा किए हैं।”
पाकिस्तान पर आतंकवादी संगठनों को फंड करने के आरोप लगते रहे हैं। ऐसे ही आरोपों के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान की सेना की फंडिंग रोक दी थी। आतंकवादियों को समर्थन के सवाल पर ख्वाजा आसिफ ने कहा, “भारत ने अभी तक कश्मीर में हमलों का कभी कोई सबूत नहीं दिया है। वो सिर्फ पाकिस्तान पर आरोप लगा देते हैं। वो अपने फायदे के लिए स्थितियां पैदा करते हैं। लश्कर-ए-तैयबा का कभी इतिहास में पाकिस्तान के साथ संबंध रहा था। अब वो पाकिस्तान में मौजूद नहीं है। जब लश्कर ही मौजूद नहीं है तो उससे जुड़ा कोई संगठन कैसे मौजूद हो सकता है। हमारी खुफिया एजेंसी को लग रहा है कि जिस तरह पुलवामा का हमला सुनियोजित था, इसी तरह पहलगाम का हमला भी है। ये स्टेज्ड हमला है, ताकि हालात खराब किए जा सके।”