भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है पाकिस्तान, मोदी की बधाई पर शहबाज शरीफ का धन्यवाद

पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बनने के बाद शहबाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दे पर बातचीत और दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण संबंध बनाने की पहल की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाओं का जवाब देते हुए कहा कि हम भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहते हैं।  

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ (Pakistan PM Sehbaz sharif) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया है। शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहकारी संबंध चाहता है। पीएम मोदी ने शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी थी। मोदी ने एक ट्वीट में कहा था- भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि हम अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें। 

शुभकामनाओं के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए शरीफ ने लिखा- जम्मू-कश्मीर सहित बाकी विवादों का शांतिपूर्ण समाधान अपरिहार्य है। दोनों प्रधानमंत्रियों ने हमारे लोगों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित करने और हमारे लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करने के अपने साझा लक्ष्य को व्यक्त किया। गौरतलब है कि शरीफ पीएम चुने जाने के बाद दिए भाषण के दौरान कश्मीर के मुद्दे पर बात की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर बात करने के लिए कहा था, ताकि दोनों देशों के लोगों के आर्थिक और सामजिक मुद्दें पर फोकस किया जा सके। सोमवार 11 अप्रैल 2022 को पाकिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति सादिक संजरानी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई थी। 

Latest Videos


शहबाज के गांव में मना जश्न
पंजाब के सीमावर्ती जिले तरनतारन के गांव जाती उमरा के ग्रामीणों ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का पीएम बनाए जाने पर जश्न मनाया। शहबाज तरनतारन जिले के जाती उमरा गांव के रहने वाले हैं। गांव के वर्तमान सरपंच जसपाल सिंह ने कहा- यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हम में से एक हमारे पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री चुने गए हैं। सरपंच ने कहा कि शहबाज भारत और पाकिस्तान के बीच शांति और सद्भाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

 

अविश्वास प्रस्ताव के जरिये गिराई इमरान सरकार
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 31 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था। लेकिन डिप्टी स्पीकर ने इसे खारिज कर दिया। बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई गई। इसमें इमरान के खिलाफ 174 वोट पड़े। इसके साथ ही इमरान सत्ता से बाहर हो गए। शहबाज शरीफ को सोमवार को ही प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई गई है।

यह भी पढ़ें 
पूरे पाकिस्तान में सड़क पर उतरे इमरान समर्थक, Video में देखें मस्जिद में घुसकर मौलवी को पीटा, दाढ़ी भी नोच ली!
पाकिस्तान के नए PM ने फिर छेड़ा कश्मीर का राग, शरीफ उवाच: कश्मीर मुद्दा हल करे भारत, तभी सुधरेगा संबंध

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह